17 Dec 2025
Photo: Unsplash.com
रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा होने वाला है, जिसके बाद Jio, Airtel और अन्य टेलिकॉम कंपनियों की सर्विस महंगी हो जाएंगी. ये दावा ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म मॉर्गन स्टेनली ने किया है.
Photo: Unsplash.com
फर्म के मुताबिक, साल 2026 में टेलिकॉम टैरिफ में 20 परसेंट का इजाफा हो सकता है. हालांकि भारतीय टेलिकॉम कंपनियों ने इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है.
Photo: Unsplash.com
कंपनियां ये कीमत इनडायरेक्ट तरीके से बढ़ा सकती हैं. OTT बेनेफिट्स और ज्यादा डेटा वाले रिचार्ज की कीमत में पहले इजाफा किया जाएगा.
Photo: Unsplash.com
फर्म ने अपने एनालाइज में बताया है कि उनके अनुमान के मुताबिक, टेलिकॉम टैरिफ में 16 परसेंट से लेकर 20 परसेंट तक का इजाफा होगा.
Photo: Unsplash.com
उदाहरण के तौर पर समझें तो जो प्लान्स मौजूदा समय में 299 रुपये का है. 20 परसेंट के हाइक के बाद ये कीमत 358 रुपये तक हो सकती है.
Photo: Unsplash.com
ये प्राइस हाइक प्रीपेड और पोस्टपेड पर लागू होंगे. प्राइस हाइक की बदौलत कंपनियां अपने ARPU को बैलेंस करना चाहेंगी.
Photo: Unsplash.com
इससे पहले रिचार्ज प्लान की कीमतें जुलाई 2024 में बढ़ाईं थीं. जिसके बाद रिचार्ज प्लान और पोस्टपेड प्लान्स की कीमत में करीब 20 परसेंट का इजाफा किया था.
Photo: Unsplash.com
भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से भी कम है. हालांकि ये रिचार्ज महंगे होंगे या नहीं, उसके बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है.
Photo: Unsplash.com
भारतीय टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI के कहने के बाद कंपनियों ने कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान्स को भी लॉन्च किया था, जो बिना डेटा के साथ आते हैं. इनकी कीमत 200 रुपये से कम है. ये महंगे होंगे या नहीं, वो तो आगे पता चलेगा.
Photo: Unsplash.com