Jio ने लॉन्च किया खास प्लान, 77 रुपये में मिलेंगी ये सुविधाएं

13 Sep 2025

Photo: ITG

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने हाल में एक नया प्लान अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. 

कई ऑप्शन मिलेेंगे 

Photo: AFP

कंपनी ने 77 रुपये का डेटा वाउचर लॉन्च किया है. ये डेटा वाउचर 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 3GB डेटा मिलेगा.

77 रुपये का है प्लान 

Photo: Getty Image

इसके साथ ही कंपनी एडिशनल डेटा बेनिफिट भी ऑफर करती है. इस प्लान के साथ Sony LIV का 30 दिनों का एक्सेस मिलेगा.

क्या-क्या मिलेगा? 

Photo: Getty Image

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए आपको JioTV मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करना होगा. इस प्लान में सिर्फ डेटा बेनिफिट मिलता है. 

सिर्फ डेटा मिलेगा 

Photo: Getty Image

जियो के पोर्टफोलियो में ये प्लान क्रिकेट डेटा पैक के तौर पर मिलता है. अगर आप इस प्लान को यूज करना चाहते हैं, तो आपके पास बेसिक प्लान होना चाहिए. 

होना चाहिए बेसिक प्लान 

Photo: Getty Image

यानी आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. जियो ने 9 साल पूरे होने के मौके पर कुछ ऑफर्स का ऐलान किया है. 

जियो ने लॉन्च किया खास ऑफर

Photo: Getty Image

कंपनी 349 रुपये, 3599 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये के साथ जियो सेलिब्रेशन ऑफर दे रही है.

इन प्लान्स पर है ऑफर 

Photo: Reuters

इस ऑफर के तहत कंपनी Jio Finance से जियो गोल्ड पर 2 परसेंट एक्स्ट्रा दे रही है. JioHome पर 2 महीने का फ्री ट्रायल मिल रहा है. 

मिलेगा एक्स्ट्रा बेनिफिट 

Photo: Reuters

रिलायंस डिजिटल पर 399 रुपये की छूट, Ajio पर 200 रुपये का डिस्काउंट, Zomato Gold का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. 

उठा सकते हैं फायदा 

Photo: ITG