पूरे साल मिलेगी सर्विस, ये हैं Jio के 365 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स

03 Nov 2025

Photo: Getty Image

Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए जियो का प्लान चाहते हैं, तो आपके पास तीन ऑप्शन हैं. 

तीन लॉन्ग टर्म प्लान मिलते हैं 

Photo: Getty Image

हालांकि, 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कंपनी सिर्फ दो प्लान्स ऑफर करती है. जबकि तीसरा प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी यानी 11 महीने के लिए मिलता है. 

Photo: Getty Image

बात करें 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की, तो जियो का पहला प्लान 3599 रुपये का है. इसमें आपको कॉलिंग-डेटा-SMS तीनों सुविधा मिलेगी. 

Photo: Getty Image

ये प्लान डेली 2.5GB डेटा ऑफर करता है. यानी पूरी वैलिडिटी में आपको 912.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स कर पाएंगे. 

Photo: AFP

प्लान डेली 100 SMS भी ऑफर करता है. इसके साथ जियो का फेस्टिव ऑफर भी मिल रहा है. इसके तहत JioHotstar  का 90 दिनों का एक्सेस मिलेगा. 

Photo: AFP

साथ ही कंपनी 50GB क्लाउड स्टोरेज, JioHome का दो महीने का फ्री ट्रायल और Jio Gold का ऑफर दे रही है.

Photo: Reuters

दूसरा प्लान 3999 रुपये का है. इस प्लान में भी आपको यही बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, इसमें एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं.

Photo: Getty Image

कंपनी FanCode का फ्री एक्सेस दे रही है, जिसके लिए आपको JioTV Mobile ऐप का इस्तेमाल करना होगा.

Photo: Unsplash

इन दोनों ही प्लान्स के साथ जियो Google Gemini का प्रो सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. ये सब्सक्रिप्शन 18 महीनों के लिए मिलेगा.

Photo: ITG