Jio का 103 रुपये का प्लान, 28 दिन तक मिलेगा डेटा और OTT का एक्सेस 

07 Jan 2026

Photo: Getty Images

जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी ने हाल में कुछ नए प्लान्स को शामिल किया है, जिसमें से एक फ्लेक्स प्लान है. 

हाल में नए प्लान किए हैं लॉन्च 

Photo: Getty Images

ये कंपनी का डेटा पैक है, जो 103 रुपये की कीमत पर आता है. इसमें आपको डेटा और OTT दोनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. 

Photo: Getty Images

जियो का ये डेटा पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको कुल 5GB डेटा मिलता है. 

Photo: Getty Images

इसके साथ कंपनी आपको अपनी पसंद का एक ओटीटी प्लेटफॉर्म चुनने का ऑप्शन दे रही है. कंपनी ने तीन विकल्प दिए हैं. 

Photo: Getty Images

पहला विकल्प हिंदी एंटरटेनमेंट के लिए है. इसमें JioHotstar, SonyLIV और Zee5 का एक्सेस मिलता है.

Photo: Getty Images

वहीं दूसरा ऑप्शन एंटरनेशनल एंटरटेनमेंट पर फोकस करता है. इसमें JioHotstar, FanCode, Lionsgate, Discovery+ का एक्सेस मिलेगा. 

Photo: Getty Images

तीसरा ऑप्शन रीजनल एंटरटेनमेंट का है, जिसमें JioHotstar, Sun NXT, Kancha Lanka, Hoichoi का एक्सेस मिलता है.

Photo: Getty Images

आप अपनी पसंद के किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं और उसमें मिलने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकते हैं.

Photo: Getty Images

ध्यान रखें कि Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, FanCode और Hoichoi का एक्सेस जियो टीवी पर मिलेगा. 

Photo: AFP

Read Next