07 Jan 2026
Photo: Getty Images
जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी ने हाल में कुछ नए प्लान्स को शामिल किया है, जिसमें से एक फ्लेक्स प्लान है.
Photo: Getty Images
ये कंपनी का डेटा पैक है, जो 103 रुपये की कीमत पर आता है. इसमें आपको डेटा और OTT दोनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं.
Photo: Getty Images
जियो का ये डेटा पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको कुल 5GB डेटा मिलता है.
Photo: Getty Images
इसके साथ कंपनी आपको अपनी पसंद का एक ओटीटी प्लेटफॉर्म चुनने का ऑप्शन दे रही है. कंपनी ने तीन विकल्प दिए हैं.
Photo: Getty Images
पहला विकल्प हिंदी एंटरटेनमेंट के लिए है. इसमें JioHotstar, SonyLIV और Zee5 का एक्सेस मिलता है.
Photo: Getty Images
वहीं दूसरा ऑप्शन एंटरनेशनल एंटरटेनमेंट पर फोकस करता है. इसमें JioHotstar, FanCode, Lionsgate, Discovery+ का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Getty Images
तीसरा ऑप्शन रीजनल एंटरटेनमेंट का है, जिसमें JioHotstar, Sun NXT, Kancha Lanka, Hoichoi का एक्सेस मिलता है.
Photo: Getty Images
आप अपनी पसंद के किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं और उसमें मिलने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
ध्यान रखें कि Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, FanCode और Hoichoi का एक्सेस जियो टीवी पर मिलेगा.
Photo: AFP