16 Dec 2025
Photo: AFP
Jio ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स को जोड़ा है. कंपनी ने 500 रुपये के न्यू ईयर प्लान के साथ एक फ्लेक्स प्लान जोड़ा है.
Photo: Getty Images
फ्लेक्स प्लान में कंपनी डेटा और OTT दोनों ही बेनिफिट्स दे रही है. जियो का ये प्लान 103 रुपये में आता है.
Photo: Getty Images
28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 5GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें OTT का बेनिफिट भी मिलेगा.
Photo: Getty Images
कंज्यूमर्स को विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स का बंडल भी इस प्लान में मिलेगा. ये एक डेटा प्लान है, जिसके लिए आपके पास एक्टिव प्लान होना चाहिए.
Photo: Getty Images
कंपनी कई OTT बंडल का ऑप्शन दे रही है, जिसमें से यूजर्स को कोई एक बंडल चुनना है. उस बंडल में तीन या ज्यादा प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.
Photo: Getty Images
हिंदी एंटरटेनमेंट बंडल में- JioHotstar, SonyLIV और Zee5 का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा कंपनी दो अन्य ऑप्शन भी दे रही है.
Photo: Getty Images
इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट में JioHotstar, FanCode, Lionsgate और Discovery+ का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Getty Images
वहीं रीजनल एंटरटेनमेंट में JioHotstar, Sun NXT, Kancha Lanka और Hoichoi का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Reuters
इन सभी प्लेटफॉर्म का एक्सेस 28 दिनों के लिए मिलेगा. ध्यान रखें जियो हॉटस्टार को छोड़कर बाकी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन JioTV पर मिलेगा.
Photo: Reuters