Jio लाया 103 रुपये का प्लान, 28 दिनों तक मिलेगी सर्विस 

16 Dec 2025

Photo: AFP

Jio ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स को जोड़ा है. कंपनी ने 500 रुपये के न्यू ईयर प्लान के साथ एक फ्लेक्स प्लान जोड़ा है. 

नया प्लान किया लॉन्च 

Photo: Getty Images

फ्लेक्स प्लान में कंपनी डेटा और OTT दोनों ही बेनिफिट्स दे रही है. जियो का ये प्लान 103 रुपये में आता है.

Photo: Getty Images

28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 5GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें OTT का बेनिफिट भी मिलेगा. 

Photo: Getty Images

कंज्यूमर्स को विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स का बंडल भी इस प्लान में मिलेगा. ये एक डेटा प्लान है, जिसके लिए आपके पास एक्टिव प्लान होना चाहिए.

Photo: Getty Images

कंपनी कई OTT बंडल का ऑप्शन दे रही है, जिसमें से यूजर्स को कोई एक बंडल चुनना है. उस बंडल में तीन या ज्यादा प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.

Photo: Getty Images

हिंदी एंटरटेनमेंट बंडल में- JioHotstar, SonyLIV और Zee5 का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा कंपनी दो अन्य ऑप्शन भी दे रही है.

Photo: Getty Images

इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट में JioHotstar, FanCode, Lionsgate और Discovery+ का एक्सेस मिलेगा. 

Photo: Getty Images

वहीं रीजनल एंटरटेनमेंट में JioHotstar, Sun NXT, Kancha Lanka और Hoichoi का एक्सेस मिलेगा.

Photo: Reuters

इन सभी प्लेटफॉर्म का एक्सेस 28 दिनों के लिए मिलेगा. ध्यान रखें जियो हॉटस्टार को छोड़कर बाकी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन JioTV पर मिलेगा.

Photo: Reuters