Jio ने दिया झटका, इस सस्ते प्लान में की बड़ी कटौती 

24 Sep 2025

Photo: AFP

Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने हाल में अपने एक प्लान को अपडेट किया है, जो अब पहले से महंगा हो गया है. 

अपडेट किया प्लान 

Photo: Getty Image

हम बात कर रहे हैं कंपनी के 100 रुपये के प्लान की. ये कंपनी का डेटा ऐड-ऑन है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 

होना चाहिए एक्टिव प्लान 

Photo: Getty Image

ये प्लान 5GB डेटा के साथ आता है, जो अभी भी मिल रहा है. बदलाव हुआ है OTT बेनिफिट में. इस डेटा ऐड-ऑन के साथ JioHotstar का एक्सेस मिलता है. 

5GB डेटा मिलात है 

Photo: Getty Image

पहले JioHotstar का mobile /TV सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए मिलता था, जिसे कंपनी ने घटाकर 30 दिनों के लिए कर दिया है. 

पहले क्या-क्या मिलता था? 

Photo: Getty Image

यानी पहले तीन महीने के लिए मिलने वाला सब्सक्रिप्शन अब सिर्फ एक महीने के लिए मिलेगा. ये इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी थी. 

एक महीने का एक्सेस मिलेगा 

Photo: Getty Image

कंपनी मोबाइल और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म्स वाला सब्सक्रिप्शन देती थी, जिसके तीन महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये है. 

कितने रुपये होते हैं खर्च? 

Photo: Getty Image

हालांकि, इसमें कई एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे, जो जियो के 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का हिस्सा हैं. ये बेनिफिट्स कंपनी कई प्लान के साथ दे रही है.

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

Photo: Getty Image

Jio का 100 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. अब इसमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी 30 दिनों के लिए मिलेगा.

अब 30 दिन का एक्सेस मिलेगा

Photo: Reuters

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन था, जिन्हें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए होता था. उन्हें 100 रुपये में तीन महीने का एक्सेस मिल जाता था.

किसके लिए है ये प्लान?  

Photo: ITG