अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा iPhone Air, खरीदने का अच्छा मौका

29 Nov 2025

Photo: Apple

iPhone Air को कंपनी ने इस साल सितंबर में लॉन्च किया है. ये ब्रांड का सबसे पतला फोन है, जो 1,19,900 रुपये में लॉन्च हुआ था.

मिल रही बेस्ट डील 

Photo: Apple

ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत आप इस स्मार्टफोन को कई हजार के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

Photo: Apple

iPhone Air पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर आपको Reliance Digital पर मिलेगा.

Photo: Apple

फोन पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है. यानी Reliance Digital पर ये फोन 1,09,900 रुपये में लिस्ट है. 

Photo: Apple

इसके अलावा फोन पर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. यानी इसकी कीमत 13 हजार रुपये कम हो जाएगी. 

Photo: Apple

फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,28,990 रुपये है, जो ओरिजनल प्राइस से 11 हजार रुपये कम है.

Photo: Apple

वहीं 1TB वाला टॉप वेरिएंट 1,46,990 रुपये में बिक रहा है. यानी इस पर 13 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है.

Photo: Apple

ये ऐपल का सबसे पतला फोन है. इसकी मोटाई 5.6mm और वजन 165g है. फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में सिरेमिक ग्लास इस्तेमाल किया गया है. 

Photo: Apple

इसमें 6.5-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 48MP का सिंगल रियर और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Photo: Apple