29 Nov 2025
Photo: Apple
iPhone Air को कंपनी ने इस साल सितंबर में लॉन्च किया है. ये ब्रांड का सबसे पतला फोन है, जो 1,19,900 रुपये में लॉन्च हुआ था.
Photo: Apple
ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत आप इस स्मार्टफोन को कई हजार के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
Photo: Apple
iPhone Air पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर आपको Reliance Digital पर मिलेगा.
Photo: Apple
फोन पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है. यानी Reliance Digital पर ये फोन 1,09,900 रुपये में लिस्ट है.
Photo: Apple
इसके अलावा फोन पर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. यानी इसकी कीमत 13 हजार रुपये कम हो जाएगी.
Photo: Apple
फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,28,990 रुपये है, जो ओरिजनल प्राइस से 11 हजार रुपये कम है.
Photo: Apple
वहीं 1TB वाला टॉप वेरिएंट 1,46,990 रुपये में बिक रहा है. यानी इस पर 13 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है.
Photo: Apple
ये ऐपल का सबसे पतला फोन है. इसकी मोटाई 5.6mm और वजन 165g है. फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में सिरेमिक ग्लास इस्तेमाल किया गया है.
Photo: Apple
इसमें 6.5-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 48MP का सिंगल रियर और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Photo: Apple