ऐपल ने किया खेल, अमेरिकी iPhone 17 Pro भारतीय मॉडल से होगा अलग

18 Sep 2025

Photo: ITG

Apple ने अपने लेटेस्ट फोन्स iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर दिया है. 

चार फोन हुए लॉन्च

Photo: ITG

ये सभी स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. ऐपल ने अपने सभी मॉडल्स के साथ बेहतर बैटरी लाइफ मिलने का वादा किया है. 

बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी 

Photo: ITG

हालांकि, अमेरिका के मुकाबले भारत में मिलने वाले वेरिएंट में बैटरी छोटी होगी. 9to5Mac के मुताबिक अमेरिकी iPhone 17 Pro मॉडल में दूसरे रीजन के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी. 

बैटरी में अंतर क्यों है? 

Photo: ITG

अमेरिकी वेरिएंट में 33 घंटे की बैटरी लाइफ लोकली वीडियो प्लेबैक और 30 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ मिलेगी.

अमेरिकी वेरिएंट में बड़ी बैटरी

Photo: ITG

वहीं दूसरी ओर भारत में मिलने वाले वेरिएंट में 31 घंटे की बैटरी लाइफ लोकल वीडियो प्ले करने पर और 28 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग पर मिलेगी. 

भारत में मिलेगी छोटी बैटरी? 

Photo: ITG

ऐसा ही सिर्फ iPhone 17 Pro के साथ ही नहीं बल्कि iPhone 17 Pro Max के साथ भी है. यानी अमेरिकी वेरिएंट में ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी. 

ज्यादा देर तक चलेगा फोन

Photo: Apple.com

दोनों ही रीजन के मॉडल्स में बैटरी ही नहीं बल्कि वजन का भी अंतर है. हालांकि, ये अंतर सिर्फ 2 ग्राम का है, इसलिए इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. 

वजन में भी है अंतर 

Photo: Apple.com

ऐपल ने बैटरी लाइफ में अंतर की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन इसका प्रमुख अंतर eSIM हो सकता है. अमेरिकी मॉडल सिर्फ eSIM के साथ आता है. 

क्या है इस अंतर की वजह? 

Photo: Apple.com

वहीं भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में SIM कार्ड स्लॉट मिलेगा. इससे फोन का इंटरनल स्पेस कम होगा, जिसकी वजह से बैटरी छोटी मिलेगी. 

SIM ट्रै लेता है जगह 

Photo: Apple.com