रात 8 बजे से लाइन में लगे थे इरफान, क्यों है नारंगी iPhone का इतना क्रेज?

19 Sep 2025

Photo:  ITG

iPhone 17 सीरीज की सेल शुरू हो गई है और सबसे ज्यादा क्रेज इस बार कॉस्मिक ऑरेंज कलर का है. कंपनी ने iPhone 17 Pro सीरीज को इस कलर में लॉन्च किया है. 

शुरू हुई iPhone 17 की सेल 

Photo: ITG

ब्रांड ने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को इस कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. लेटेस्ट iPhone के लिए ऐपल स्टोर के बाहर लंबी लाइन लगी है. 

स्टोर के बाहर लंबी लाइन हैं 

Photo: ITG

मुंबई के Apple Store BKC पर पहुंचे एक ग्राहक इरफान ने बताया कि वो रात 8 बजे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और ऑरेंज कलर वेरिएंट खरीदने आए हैं. 

रात 8 बजे से इंतजार कर रहे लोग

Video: X/ANI

कॉस्मिक ऑरेंज इस बार कंपनी का फ्लैगशिप कलर वेरिएंट है. इसकी डिमांड काफी ज्यादा है और प्री-ऑर्डर में भी ये वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.

क्यों है इस वेरिएंट की डिमांड?

Photo: ITG

मुंबई में ऐपल स्टोर के बाहर भीड़ में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. इस वीडियो में लोग एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं.

लोगों ने की हाथापाई 

Video: X/PTI

कंपनी ने 9 सितंबर को iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air को लॉन्च किया है. 

चार फोन हुए लॉन्च 

Photo: ITG

iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसमें आपको iPhone 16 वाला ही डिजाइन मिलेगा. 

कितनी है कीमत?  

Photo: ITG

वहीं iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत क्रमश: 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से शुरू होती है. 

सबसे महंगा iPhone 

Photo: Apple

iPhone Air ब्रांड का सबसे पता फोन है, जिसे कंपनी ने 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

सबसे पतला iPhone 

Photo: ITG