iPhone 17 पर 6000 रुपये का डिस्काउंट, आज से शुरू हुई है सेल 

19 Sep 2025

Photo: Apple

ऐपल के लेटेस्ट फोन iPhone 17 की सेल 19 सितंबर से शुरू हुई है. सेल शुरू होने के साथ ही इस फोन पर डिस्काउंट मिलने लगा है. 

आज से शुरू हुई सेल 

Photo: Apple

iPhone 17 को आप भारत में आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन विजय सेल्स पर आपको बेहतरीन डील मिलेगी. 

मिल रही है बेहतरीन डील 

Photo: Apple

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

कितनी है कीमत

Photo: Apple

Vijay Sales पर ये फोन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. ये फोन फिलहाल 82,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.

विजय सेल्स पर है ऑफर 

Photo: Apple

इस पर 6000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के रूप में मिलेगा. कंपनी ये ऑफर ICICI बैंक और SBI कार्ड पर दे रही है.

मिल रहा बैंक डिस्काउंट 

Photo: Apple

बैंक डिस्काउंट के बाद iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये से घटकर 76,900 रुपये हो जाती है. 

कितनी हो जाएगी कीमत

Photo: Apple

इस कीमत पर iPhone 17 एक बेहतरीन डील है. फोन की सेल के पहले दिन ही आपको इस पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

अच्छी डील मिल रही है 

Photo: Apple

ये फोन 6.3‑inch के Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

Photo: Apple

फोन A19 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 48MP + 48MP का डुअल रियर और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

कैमरा कॉन्फिग्रेशन क्या है 

Photo: Apple