iPhone 17 पर बंपर ऑफर, सिर्फ 3578 रुपये में ला सकते हैं घर

11 Oct 2025

Photo: Apple

iPhone 17 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है. ऐसे में आप फोन को EMI पर खरीद सकते हैं. यानी आपको मंथली पैसे देने होंगे.

कम है बजट? 

Photo: Apple

ऐपल ने इस स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया है. ये हैंडसेट 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. 

कितनी है कीमत? 

Photo: Apple

ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. अब से पहले कंपनी 128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट में ऑफर करती थी, लेकिन अब 256GB स्टोरेज मिलेगा. 

256GB स्टोरेज मिलेगा 

Photo: Apple

इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट Vijay Sales पर मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 76,900 रुपये हो जाएगी.

6 हजार का है डिस्काउंट 

Photo: Apple

आप चाहें, तो इस स्मार्टफोन को मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन 3,578 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.

EMI पर खरीद सकते हैं 

Photo: Apple

वैसे इस फोन को आप नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. फोन 12,816 रुपये की मंथली EMI पर मिलेगा. आपको 6 महीने के लिए आपको नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलेगा. 

नो-कॉस्ट EMI भी मिलेगी 

Photo: Apple

iPhone 17 में 6.3-inch का OLED Super Retina डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

दमदार फीचर्स मिलेंगे 

Photo: Apple

स्मार्टफोन A19 प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन iOS 26 पर काम करता है. इसमें कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे.

A19 प्रोसेसर मिलेगा 

Photo: Apple

iPhone 17 में 48MP + 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

दमदार कैमरा मिलेगा 

Photo: Apple