11 Oct 2025
Photo: Apple
iPhone 17 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है. ऐसे में आप फोन को EMI पर खरीद सकते हैं. यानी आपको मंथली पैसे देने होंगे.
Photo: Apple
ऐपल ने इस स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया है. ये हैंडसेट 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है.
Photo: Apple
ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. अब से पहले कंपनी 128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट में ऑफर करती थी, लेकिन अब 256GB स्टोरेज मिलेगा.
Photo: Apple
इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट Vijay Sales पर मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 76,900 रुपये हो जाएगी.
Photo: Apple
आप चाहें, तो इस स्मार्टफोन को मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन 3,578 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.
Photo: Apple
वैसे इस फोन को आप नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. फोन 12,816 रुपये की मंथली EMI पर मिलेगा. आपको 6 महीने के लिए आपको नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलेगा.
Photo: Apple
iPhone 17 में 6.3-inch का OLED Super Retina डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
Photo: Apple
स्मार्टफोन A19 प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन iOS 26 पर काम करता है. इसमें कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे.
Photo: Apple
iPhone 17 में 48MP + 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Photo: Apple