06 Sep 2025
Credit: ITG
Apple ने Awe dropping इवेंट का ऐलान कर दिया है. 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में कंपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी.
Credit: ITG
इस इवेंट में कंपनी चार फोन्स- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.
Credit: ITG
लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन सीरीज की डिटेल्स लीक हुई है. iPhone 17 सीरीज की कीमत और उसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है.
Credit: ITG
रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 17 सीरीज की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होगी. वहीं Air वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये हो सकती है.
Credit: ITG
iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,900 रुपये हो सकती है. कंपनी iPhone 16 सीरीज के मुकाबले 17 सीरीज को ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकता है.
Credit: ITG
कंपनी iPhone 17 सीरीज में A19 प्रोसेसर दे सकता है. हैंडसेट USB-C पोर्ट, ProMotion सपोर्ट और 6.6-inch की स्क्रीन मिलेगी.
Credit: ITG
वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है. ध्यान रहे कि iPhone 16 Pro Max में कंपनी 4676mAh की बैटरी मिलती है.
Credit: ITG
हालांकि, JPMorgan की रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 17 की कीमत 799 डॉलर ही रहेगी. यानी कंपनी इस फोन को iPhone 16 वाली कीमत पर लॉन्च करेगी.
Credit: ITG
कंपनी इस बार अपना सबसे स्लिम फोन iPhone 17 Air लॉन्च करेगी. ब्रांड इसमें सिंगल कैमरा दे सकता है, जो 48MP का होगा.
Credit: ITG