3 दिनों में लॉन्च होगा iPhone 17, कीमत और फीचर्स हुए लीक

06 Sep 2025

Credit: ITG

Apple ने Awe dropping इवेंट का ऐलान कर दिया है. 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में कंपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी.

9 सितंबर को होगा लॉन्च 

Credit: ITG

इस इवेंट में कंपनी चार फोन्स- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है. 

चार फोन होंगे लॉन्च 

Credit: ITG

लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन सीरीज की डिटेल्स लीक हुई है. iPhone 17 सीरीज की कीमत और उसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है.

लीक हुई डिटेल्स 

Credit: ITG

रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 17 सीरीज की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होगी. वहीं Air वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये हो सकती है. 

कितनी होगी कीमत?  

Credit: ITG

iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,900 रुपये हो सकती है. कंपनी iPhone 16 सीरीज के मुकाबले 17 सीरीज को ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकता है.

प्रो वेरिएंट होगा महंगा 

Credit: ITG

कंपनी iPhone 17 सीरीज में A19 प्रोसेसर दे सकता है. हैंडसेट USB-C पोर्ट, ProMotion सपोर्ट और 6.6-inch की स्क्रीन मिलेगी. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Credit: ITG

वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है. ध्यान रहे कि iPhone 16 Pro Max में कंपनी 4676mAh की बैटरी मिलती है.

बड़ी बैटरी मिलेगी 

Credit: ITG

हालांकि, JPMorgan की रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 17 की कीमत 799 डॉलर ही रहेगी. यानी कंपनी इस फोन को iPhone 16 वाली कीमत पर लॉन्च करेगी. 

9 सितंबर को होगा खुलासा 

Credit: ITG

कंपनी इस बार अपना सबसे स्लिम फोन iPhone 17 Air लॉन्च करेगी. ब्रांड इसमें सिंगल कैमरा दे सकता है, जो 48MP का होगा.

लॉन्च होगा स्लिम फोन 

Credit: ITG