iPhone 17 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart Sale की बेस्ट डील

21 Jan 2026

Photo: ITG

Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है. इस सेल में कई फोन्स पर अच्छी डील मिल रही है. हालांकि, बेस्ट डील कुछ ही फोन्स पर है. 

चल रही है रिपब्लिक डे सेल 

Photo: Apple

ऐसी एक डील iPhone 17 पर मिल रही है. इस फोन पर मिल रहा ऑफर हमारी नजर में फ्लिपकार्ट सेल की बेस्ट डील्स में से एक है. 

Photo: Apple

इस फोन को आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ब्रांड ने iPhone 17 को 82,900 रुपये में लॉन्च किया था. 

Photo: Apple

हालांकि, Flipkart Sale से आप इस हैंडसेट को 74,900 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Photo: Apple

यानी इस पर 8 हजार रुपये की बचत का मौका आपको मिलेगा. फोन पर 3 हजार रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है.

Photo: Apple

इसके अलावा 5000 रुपये की बचत आप एक्सचेंज बोनस के रूप में कर पाएंगे. यानी आपके पुराने फोन पर ये बेनिफिट मिलेगा.

Photo: Apple

अगर आप एक्सचेंज बोनिफिट नहीं चाहते हैं, तो आपको ये फोन विजय सेल्स से खरीदना चाहिए. वहां आपको ज्यादा बैंक डिस्काउंट मिलेगा. 

Photo: Apple

कुल मिलाकर इस वक्त iPhone 17 फ्लिपकार्ट पर बेस्ड डील पर मिल रहा है. फोन 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के साथ आता है. 

Photo: ITG

इसमें 48MP + 48MP का डुअल रियर और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन A19 प्रोसेसर पर काम करता है.

Photo: ITG

Read Next