21 Jan 2026
Photo: ITG
Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है. इस सेल में कई फोन्स पर अच्छी डील मिल रही है. हालांकि, बेस्ट डील कुछ ही फोन्स पर है.
Photo: Apple
ऐसी एक डील iPhone 17 पर मिल रही है. इस फोन पर मिल रहा ऑफर हमारी नजर में फ्लिपकार्ट सेल की बेस्ट डील्स में से एक है.
Photo: Apple
इस फोन को आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ब्रांड ने iPhone 17 को 82,900 रुपये में लॉन्च किया था.
Photo: Apple
हालांकि, Flipkart Sale से आप इस हैंडसेट को 74,900 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Photo: Apple
यानी इस पर 8 हजार रुपये की बचत का मौका आपको मिलेगा. फोन पर 3 हजार रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है.
Photo: Apple
इसके अलावा 5000 रुपये की बचत आप एक्सचेंज बोनस के रूप में कर पाएंगे. यानी आपके पुराने फोन पर ये बेनिफिट मिलेगा.
Photo: Apple
अगर आप एक्सचेंज बोनिफिट नहीं चाहते हैं, तो आपको ये फोन विजय सेल्स से खरीदना चाहिए. वहां आपको ज्यादा बैंक डिस्काउंट मिलेगा.
Photo: Apple
कुल मिलाकर इस वक्त iPhone 17 फ्लिपकार्ट पर बेस्ड डील पर मिल रहा है. फोन 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के साथ आता है.
Photo: ITG
इसमें 48MP + 48MP का डुअल रियर और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन A19 प्रोसेसर पर काम करता है.
Photo: ITG