अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा iPhone 16e, साल की बेस्ट डील

30 Dec 2025

Photo: Apple 

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो साल के आखिरी में कुछ बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. इनका फायदा उठा सकते हैं.

मिल रही हैं बेहतरीन डील्स 

Photo: Apple

ऐसी ही एक डील iPhone 16e पर मिल रही है, जिस पर आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. ये फोन 50 हजार से कम में मिल रहा है. 

Photo: Apple

कंपनी ने iPhone 16e को इस साल यानी 2025 की फरवरी में लॉन्च किया है. ये फोन 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

Photo: Apple

फिलहाल ये फोन विजय सेल्स पर 50,990 रुपये में लिस्ट है. इस कीमत पर आपको फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. 

Photo: Apple

स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर SBI, ICICI बैंक और IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड पर है. 

Photo: Apple

बैंक डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 46,990 रुपये हो जाती है. यानी इस पर लगभग 13 हजार का डिस्काउंट है. 

Photo: Apple

इस कीमत पर ये फोन एक अच्छा विकल्प बन सकता है. 46,990 रुपये में आपको iPhone 16e का 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.

Photo: Apple

भले ही इसमें कैमरा और डिस्प्ले के मामले में कटौती की गई है, लेकिन प्रोसेसर और अपडेट्स के मामले में ये फोन बेहतर है. 

Photo: Apple

इस फोन में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले, A18 प्रोसेसर, 48MP का रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Photo: Apple