iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16e पर ऑफर, 10 हजार का डिस्काउंट

28 Aug 2025

Credit: Apple

iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ मॉडल्स जल्द ही सस्ते होने वाले हैं. वैसे iPhone 16e पर आकर्षक ऑफर अभी ही मिल रहा है.

मिल रहा अच्छा ऑफर 

Credit: Apple

इस ऑफर का फायदा उठाकर आप हैंडसेट को 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही फोन को लॉन्च किया है. 

50 हजार से कम में मिल रहा 

Credit: Apple

iPhone 16e को कंपनी ने 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, आप इसे 50 हजार से कम में खरीद सकते हैं. 

कितने रुपये में हुआ था लॉन्च?

Credit: Apple

स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये तक की बचत आप कर सकते हैं. स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर रिलायंस डिजिटल पर मिल रहा है. 

10 हजार का डिस्काउंट 

Credit: Apple

प्लेटफॉर्म पर iPhone 16e का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल 53,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस ऑफर के लिए आपको किसी कार्ड की जरूरत नहीं है. 

कितने रुपये में है लिस्ट?

Credit: Apple

वहीं 4000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ये डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है 

Credit: Apple

सभी ऑफर्स के बाद 59,990 रुपये की कीमत वाला iPhone 16e आपको 49,900 रुपये में मिल जाएगा. ये हैंडसेट पर मिल रही अच्छी डील है. 

कितने में खरीद सकते हैं?

Credit: Apple

हालांकि, कुछ दिनों के इंतजार के बाद आपको iPhone 16e पर बेहतर डील भी मिल सकती है. ये डील फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन की दिवाली सेल में मिलेगी.

क्या इंतजार करना चाहिए? 

Credit: Apple

ये फोन 6.1-inch के डिस्प्ले, 48MP के सिंगल रियर कैमरा और A18 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 18 पर काम करता है.

मिलते हैं खास फीचर्स

Credit: Apple