iPhone 16 Pro पर 20 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, यहां मिलेगी डील

03 Sep 2025

Credit: ITG

iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको iPhone 16 Pro पर अच्छा ऑफर मिल जाएगा. ये फोन कई हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है. 

कई हजार का है डिस्काउंट 

Credit: ITG

वैसे तो iPhones पर बेस्ट डील अगले कुछ दिनों में आएंगी, लेकिन आज भी कुछ डिवाइसेस पर अच्छी डील मिल रही है. 

आने वाली हैं अच्छी डील्स 

Credit: ITG

ऐसी ही एक डील iPhone 16 Pro पर मिल रही है, जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये डील फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन नहीं बल्कि विजय सेल्स पर मिल रही है. 

iPhone 16 Pro पर है डील 

Credit: ITG

iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस वक्त Vijay Sales पर 1,05,690 रुपये में मिल रहा है.

कितने रुपये में है लिस्ट? 

Credit: ITG

कंपनी ने इस फोन को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इस पर 14,210 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. 

मिल रहा है फ्लैट डिस्काउंट 

Credit: ITG

इसके अलावा 7500 रुपये तक का डिस्काउंट बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है. HSBC क्रेडिट कार्ड पर कंपनी 7500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. 

बैंक ऑफर भी है 

Credit: ITG

बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर 1 लाख रुपये से कम हो जाती है. सभी ऑफर्स के साथ आप 21 हजार से ज्यादा की बचत कर पाएंगे. 

1 लाख से कम में मिलेगा फोन 

Credit: ITG

ध्यान रहे कि 9 सितंबर को ऐपल का इवेंट है, जिसमें iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी. इस सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही iPhone 16 सीरीज के फोन सस्ते होंगे.

सस्ते हो जाएंगे iPhones

Credit: Apple

चाहे आप iPhone 16 खरीदें या फिर iPhone 16 Pro. दोनों ही फोन्स आपको दो हफ्ते बाद ज्यादा बेहतर प्राइस पर मिलेंगे.

मिलेगी बेस्ट डील 

Credit: Apple