11 Sep 2025
Photo: Apple.com
iPhone 17 के लॉन्च होते ही कंपनी ने iPhone 16 की कीमत में कटौती कर दी है. यहां आप 15 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकेंगे.
Photo: Apple.com
iPhone 16 (128GB) 10 हजार रुपये की कटौती कर दी है. अब इस हैंडसेट पर 5 हजार रुपये का बैंक कैशबैक भी मिलेगा. टोटल 15 हजार रुपये तक की सेविंग होगी.
Photo: Apple.com
ऑफिशियल पोर्टल पर iPhone 16 (128GB) 69,900 रुपये में लिस्टेड है, जबकि इस हैंडसेट को बीते साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया था.
Photo: ITG
iPhone 16 में 6.1 inch का Super Retina XDR OLED स्क्रीन मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज किया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा है. इसमें प्राइमरी 48MP सेंसर और सेकेंडरी कैमरा 12MP है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP सेंसर है.
Photo: ITG
iPhone 16 में A18 (3 nm) चिपसेट दी है, जिसके साथ Apple GPU (5-core graphics) मिलता है.
Photo: ITG
iPhone 16 में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. यह Magsafe चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Photo: ITG
iPhone 16 पर बेहतर सेविंग करना चाहते हैं तो आप अपकमिंग Flipkart Big Billion Days Sale पर मिलने वाले ऑफर का फायदा उठा सकेंगे.
Photo: ITG
Flipkart जल्द ही iPhone 16 पर मिलने वाली डील्स को अनवील करेगा. ये डील्स 11 सितंबर की शाम को अनवील होगी.
Photo: ITG