10 Sep 2025
Credit: ITG
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी ने पुराने मॉडल्स को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत घटा दी है.
Credit: ITG
दोनों ही मॉडल्स की आधिकारिक कीमत 10 हजार रुपये कम की गई है. यानी अब iPhone 16 को आप सस्ते में खरीद पाएंगे.
Credit: ITG
हालांकि, प्राइस कट के बाद भी ये फोन बेस्ट डील पर नहीं है. iPhone 16 पर बेस्ट डील हासिल करने के लिए आपको कुछ वक्त का इंतजार करना होगा.
Credit: ITG
अगले कुछ दिनों में Flipkart Big Billion Days Sale और Amazon Great Indian Festival सेल शुरू होने वाली है.
Credit: ITG
इस सेल में आपको हैंडसेट पर अब तक की बेस्ट डील मिलेगी. फिलहाल iPhone 16 की कीमत घटकर 69,900 रुपये हो गई है.
Credit: ITG
Flipkart Sale में ये स्मार्टफोन 60 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेगा. संभव है कि सभी डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 55 हजार रुपये से भी कम हो जाए.
Credit: ITG
Flipkart BBD Sale में इस फोन की कीमत का खुलासा 11 सितंबर को होगा. ऐसे में आप स्मार्टफोन को बेस्ट प्राइस पर खरीद पाएंगे.
Credit: ITG
ध्यान रहे कि ये कीमत Flipkart Sale में फोन का प्राइस वक्त के साथ बदलता है. बेस्ट ऑफर के लिए आपको सबसे पहले ऑर्डर प्लेस करना होगा.
Credit: ITG
ऐसा ही ऑफर आपको iPhone 16 Plus पर भी मिलेगा. साथ ही आप iPhone 15 को भी सस्ते में खरीद पाएंगे. ये फोन ऐपल की वेबसाइट पर अब नहीं मिल रहा है.
Credit: ITG