22 Sep 2025
Photo: Apple.com
Apple iPhone 16 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिलने जा रहा है. यह डील Flipkart पर शुरू होगी. इस डील के बाद iPhone 16 51,999 रुपये में मिलेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 16 को बीते साल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. ऐपल के इस हैंडसेट को 27,999 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
Photo: Apple.com
Flipkart पर बिग बिलियन डेज की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है. प्लस और ब्लैक मेम्बर्स के लिए 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस मिलेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 16 को 51,999 रुपये में खरीदने के लिए क्या-क्या शर्तें होंगी. उनका खुलासा सेल शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 16 में 6.1 inch का सुपर रेटीना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज किया है.
Photo: Apple.com
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
Photo: Apple.com
iPhone 16 को iOS 18 के साथ लॉन्च किया था और अब इसके लिए iOS 26 का अपडेट जारी कर दिया है. इसमें ऐप्स आइकन रिडिजाइनिंग से लेकर लिक्विड ग्लास डिजाइन तक का यूज किया है.
Photo: ITG
iPhone 16 के अलावा iPhone 15 और 14 पर भी कई अट्रैक्टिव डील्स देखने को मिलेंगी. ये हैंडसेट 50 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलेंगे.
Photo: ITG
iPhone 17 को 9 सितंबर को लॉन्च किया है और अब इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है. इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है, जिसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
Photo: ITG
Flipkart Sale में Samsung के स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इसमें Samsung Galaxy S24 समेत ढेरों ऑप्शन दिए गए हैं.
Photo: Samsung.co.in