17 Sep 2025
Photo: apple.com
Flipkart Big Billion Days की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है. सेल से पहले कुछ डील्स से खुलासा हो चुका है. इस डील की मदद से आपको कई हजार रुपयों का फायदा होगा.
Photo: apple.com
Flipkart की इस बड़ी सेल में iPhone 16 को बहुत ही सस्ते दाम में खरीदा जा सकेगा. इस हैंडसेट को 51,999 रुपये में लिस्टेड किया है और इसपर 27 हजार की सेविंग होगी.
Photo: apple.com
iPhone 16 को साल 2024 के सितंबर महीने में लॉन्च किया था. उस दौरान हैंडसेट के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी. अब इसे फ्लिपकार्ट से 51,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo: apple.com
iPhone 16 को Flipkart ने Minutes डिलिवरी के साथ लिस्टेड किया है. इसका मतलब है कि अगर आप इसको खरीदते हैं तो कुछ ही मिनट के अंदर ये आपके घर डिलिवरी होगा.
Photo: apple.com
iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.8 परसेंट है. इसमें Super Retina XDR OLED पैनल का यूज किया है.
Photo: apple.com
iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का यूज किया गया है. अब इसके लिए iOS26 का अपडेट प्रोवाइड करा दिया है. Apple GPU (5-core graphics) का भी यूज किया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. इसमें 12MP का ही सेल्फी कैमरा दिया.
Photo: ITG
iPhone 16 में वायर चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. इसके साथ MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है.
Photo: ITG
iPhone 16 की कीमत में कटौती iPhone 17 की लॉन्चिंग के बाद हुई है. 9 सितंबर को न्यू iPhone 17 सीरीज अनवील हो चुकी है.
Photo: ITG