18 Dec 2025
Photo: ITG
Apple iPhone 16 की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. बहुत से लोग इस हैंडसेट को खरीद रहे हैं क्योंकि इसमें AI सपोर्ट, 48MP का रियर कैमरा और कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: ITG
फ्लिपकार्ट पर एंड ऑफ सीजन सेल जारी है, जो 21 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर भी बंपर ऑफर मिल रहा है, जिसमें Apple iPhone 16 शामिल है.
Photo: ITG
iPhone 16 को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. सेल बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, सभी ऑफर्स को शामिल करके 55,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo: ITG
Apple iPhone 16 (128GB) को बिना ऑफर्स के 62,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसको सितंबर 2024 के दौरान 79,990 रुपये में लॉन्च किया था.
Photo: ITG
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें रियर प्राइमरी कैमरा 48MP का है. वहीं 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Photo: ITG
iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है, जो सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले है. इसमें 1179 x 2556 रेजोल्युशन मिलेगा.
Photo: Apple
iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का यूज किया है, जिसके साथ Apple GPU का यूज किया है. इसके साथ iOS 26.2 का अपडेट मिलता है.
Photo: ITG
iPhone 16 में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है और मेगसेफ का सपोर्ट मिलता है. इसमें 25W का वायर्ज फास्ट चार्जर मिलेगा.
Photo: ITG
iPhone 16 के अंदर eSIM का सपोर्ट दिया गया है. यह डुअल सिम हैंडसेट है और दोनों ही ईसिम चला सकेंगे.
Photo: ITG