40 हजार से कम में मिल रहा iPhone 15, Amazon पर ऐसे मिलेगी डील 

08 Sep 2025

Credit: ITG

Amazon और Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल आने वाली है. सेल से पहले ही कुछ फोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. 

आने वाली है बंपर सेल

Credit: ITG

ऐसा ही एक ऑफर iPhone 15 पर मिल रहा है, जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं. दो साल पहले लॉन्च हुआ फोन अभी एक अच्छी डील में मिल रहा है.

iPhone 15 पर ऑफर 

Credit: ITG

कंपनी ने इस फोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. हालांकि, iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही iPhone 15 की कीमत कम हो गई थी.

कितने में हुआ था लॉन्च? 

Credit: ITG

कंपनी ने इस फोन की कीमत घटाकर 69,900 रुपये कर दिया था. स्मार्टफोन फिलहाल 59,900 रुपये की कीमत पर ऐमेजॉन पर लिस्ट है. 

कितने में है लिस्ट? 

Credit: ITG

यानी 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर, कैशबैक और EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. 

एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है 

Credit: ITG

ऐमेजॉन iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को एक्सचेंज करने पर 21,100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. साथ ही आपको कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. 

कितनी होगी बचत? 

Credit: ITG

इन सभी ऑफर्स के बाद आप फोन को 40 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है.

40 हजार से कम में मिलेगा 

Credit: Unsplash

हालांकि, आपको iPhone 15 पर इससे बेहतर डील आने वाले दिनों में मिल जाएगी. iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही इस फोन की कीमत और कम होगी.

क्या खरीदना रहेगा सही? 

Credit: Unsplash

साथ ही Flipkart BBD Sale और Amazon GIF Sale में एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेंगे. तब ये फोन बेस्ट प्राइस पर उपलब्ध होगा.

बेस्ट डील के लिए करें इंतजार 

Credit: Apple