गैस की होगी बचत, 2 हजार रुपये से कम में मिल रहे महंगे इंडक्शन 

3 Oct 2025

Photo: AI Generated

CNG गैस की बचत करना चाहते हैं तो आप इंडक्शन कुकटॉप का यूज कर सकते हैं. ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्थानीय बाजार में कई ऑप्शन मौजूद है.

गैस की होगी बचत

Photo: AI Generated

आज आपको 2 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले इंडक्शन कुकटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें बिजली से चलाया जाता है. 

2 हजार से सस्ते हैं ये इंडक्शन  

Photo: AI Generated

Pigeon का इंडक्शन कुकटॉप मौजूद है, जो 1800Watt के साथ आता है. इसमें डिस्प्ले भी दिया है, जो ऑटो ऑफ फीचर के साथ आता है. इसकी कीमत 1199 रुपये है.

Pigeon का इंडक्शन 

Photo: AI Generated

ऐमेजॉन पर 1299 रुपये में Prestige 1200W Induction Cooktop  मौजूद है. इसमें ऑटोमैटिक रेगुलटर आदि मौजूद है. 

1299 रुपये में प्रिस्टीज इंडक्शन 

Photo: AI Generated

ऐमेजॉन पर IBELL 30YO नाम का इंडक्शन मौजूद है. यह 2000W के साथ आता है. इसकी कीमत 1390 रुपये है. इसमें BIS सर्टिफिकेशन्स आदि दिया गया है. 

एक और इंडक्शन

Photo: AI Generated

ऐमेजॉन पर DIGISMART Mark-1 नाम का इंडक्शन कुकटॉप मौजूद है. यह 2000 W का है. इसमें कई मेन्यू ऑप्शन दिए हैं, जिन्हें आप कुकिंग के  हिसाब से चुन सकते हैं.

DIGISMART का इंडक्शन

Photo: AI Generated

ऐमेजॉन और प्लिपकार्ट पर कई इंडक्शन के ऑप्शन मिलते हैं. इनमें यूजर्स को टच पैनल मिलता है.यहां आप जरूरत के मुताबिक टाइमिंग और हीट आदि को एडजेस्ट कर सकते हैं. 

मिलते हैं टच पैनल्स 

Photo: AI Generated

इंडक्शन कुकटॉप में दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एक सिंगल जोन इंडक्शन और दूसरा मल्टी जोन इंडक्शन का ऑप्शन मिलता है. 

बड़े परिवार के लिए मल्टी जोन 

Photo: AI Generated

इंडक्शन खरीदते समय उसके वॉटेज का ध्यान रखें. इंडक्शन कुकटॉप में जितना ज्यादा वॉच होगा, वह कुकिंग भी उतनी ही तेजी से काम करेगा. हालांकि इलेक्ट्रिसिटी खपत भी ज्यादा होती है.

कितने वॉट का खरीदें इंडक्शन 

Photo: AI Generated