भारत में इस साल सबसे ज्यादा बिका ये स्मार्टफोन,  सेल हुईं इतने लाख यूनिट

29 Dec 2025

Photo : ITG

Apple ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही भारत में बाकी मोबाइल कंपनियां काफी पीछे कर दिया है. 

Photo: ITG

भारत में iPhone 16 इस साल का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है. कंपनी ने iPhone 16 के कुल 65 लाख यूनिट्स को सेल किया है. 

Photo: ITG

काउंटरप्वाइंट रिसर्च डेटा के मुताबिक, बीते 11 महीने में iPhone 16 के भारत में सबसे ज्यादा यूनिट्स सेल हुए हैं. यह 6.5 मिलियन (करीब 65 लाख) हैं.

Photo: ITG

वीवो दूसरी पॉजिशन पर है, उसके Vivo Y29 5G मॉडल की टोटल 47 लाख यूनिट्स सेल हुए हैं. ये जानकारी भी काउंटरप्वाइंट रिसर्च डेटा ने दी है. 

Photo: Vivo.com

iPhone 16 को करीब 15 महीने भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. इसके बावजूद यह अभी भी भारत का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना हुआ है.  

Photo: ITG

एक्सपर्ट के मुताबिक, iPhone 16 पर मिलने वाले ऑफर्स और नो कॉस्ट EMI का भी ब्रांड को फायदा मिला है. 

Photo: ITG

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें रियर प्राइमरी कैमरा 48MP का है. वहीं 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

Photo: ITG

iPhone 16 में 6.1 inch का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1179 x 2556 रेजोल्युशन मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड यूज की है. 

Photo: ITG

iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट यूज किया है, इसके साथ Apple GPU आता है. साथ ही इस हैंडसेट में लेटेस्ट iOS 26.2 का सपोर्ट मिलता है. 

Photo: ITG

iPhone 16 में वायर और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. कंपनी ने Magsafe का भी सपोर्ट दिया है. 

Photo: ITG