सस्ता मिलेगा रेल टिकट, RailOne App पर होगा फायदा 

31 Dec 2025

Photo: ITG

रेलवे टिकट पर डिस्काउंट पाने के लिए बहुत से पैसेंजर्स अलग-अलग ट्रिक्स लगाते हैं. अब ये सब कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. 

Photo: ITG

दरअसल, अब  RailOne App से टिकट खरीदने पर इंस्टैंट कैशबैक हासिल होगा. अब इस ऐप पर अनरिजर्व्ड टिकट लेने पर 3 परसेंट का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. 

Photo: Play Store

RailOne ऐप पर पहले 3 परसेंट का कैशबैक सिर्फ R-wallet से पेमेंट करने पर मिलता है. अब सभी ऑनलाइन पेमेंट करने पर 3 परसेंट का कैशबैक मिलेगा. 

Photo: Play Store

3 परसेंट कैशबैक का फायदा  14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक होगा. यह 6 महीने तक ऑफर चलेगा. 

Photo: Play Store

रेल मंत्रालय की तरफ से सेंटर फॉर रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम (CRIS) को इस नियम के लिए जरूरी आदेश जारी किये जा चुके हैं. 

Photo: Play Store

अब रेल वन ऐप पर डिजिटल पेमेंट करके सभी जनरल टिकट पर 3 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. अगर कोई टिकट 100 रुपये का है, तो 3 रुपये का कैशबैक उनको मिल जाएगा. 

Photo: Play Store

भारतीय रेलवे का ऑल इन वन ऐप RailOne से रिजर्वेशन, अनरिजर्व्ड, प्लेटफॉर्म टिकट और ट्रेन रनिंग स्टेटस आदि चेक कर सकते हैं. 

Photo: Play Store

RailOne App, एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इसे Samsung से लेकर iPhone तक में इसको इंस्टॉल किया जा सकता है.

Photo: Play Store

RailOne App से अनरिजर्व्ड/जनरल टिकट खरीदने के लिए स्टेशन पर लगे QR कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद डेस्टिनेशन का नाम एंटर करके टिकट खरीद सकते हैं. 

Photo: Play Store