15 Sep 2025
Photo: AP
एशिया कप 2025 के तहत होने वाले T-20 मैच में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस मैच के दौरान 2 भारतीय खिलाड़ी भगवा रंग की वॉच पहने दिखे.
Photo: AP
जहां टॉस के दौरान T-20 कप्तान सूर्य कुमार यादव ने राम मंदिर, भगवान राम और हनुमान जीी की तस्वीर वाली वॉच पहनी थी.
Credit: Credit name
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे पहले ओवर की गेंदबाजी की शुरुआत ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने की थी. इस दौरान उन्होंने खास वॉच पहनी थी, जो भगवा रंग की थी.
Credit: Credit name
सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने महंगी घड़ी पहनी थी. सूर्यकुमार यादव की वॉच का नाम Jacob & Co Shri Ram Janm Bhoomi edition है.
Photo: AP
सूर्य कुमार यादव की कलाई में नजर आने वाली वॉच Jacob & Co Shri Ram Janm Bhoomi edition है. इसकी कीमत 34 लाख रुपये है.
Credit: Credit name
सूर्य कुमार यादव की कलाई में नजर आने वाली वॉच के दुनियाभर में सिर्फ 49 पीस मौजूद हैं.
Credit: Credit name
सूर्य कुमार यादव की कलाई में नजर आने वाली वॉच में टाइटेनियम मेटेरियल केस का यूज किया. इसमें 44mm साइज केस है. इसकी थिकनेस 12.3mm की है.
Credit: Credit name
रविवार के मैच में पंड्या की कलाई में भी खास वॉच नजर आई. रिपोर्ट के मुताबिक पंड्या ने Richard Mille RM 27-04 घड़ी पहनी जिसकी कीमत करीब लगभग 20 करोड़ रुपए है.
Photo: asian cricket council
Richard Mille RM 27-04 वॉच को टेनिस लेजेंड राफेल नडाल संग कोलैब कर बनाई गई है और दुनिया में सिर्फ 50 ऐसे ही मॉडल बने हैं.
Photo: AP