सर्दी आते ही बंद कर दिया है AC? जरूर करें ये काम वरना होगा नुकसान

11 Nov 2025

Photo: Unsplash

सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही AC की जरूरत खत्म हो चुकी है. अगले कुछ महीनों तक AC का इस्तेमाल नहीं होगा.

बंद हो गए हैं AC

Photo: Unsplash

ऐसे में ज्यादातर लोग AC को सिर्फ पावर ऑफ करके छोड़ देते हैं. ऐसा करने से आपका AC खराब हो सकता है या फिर उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा.

Photo: Unsplash

दरअसल, सर्दियों में AC को बंद करके लंबे तक छोड़ने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे AC एफिशिएंट बना रहेगा.

Photo: Unsplash

सबसे पहले आपको एयर फिल्टर साफ करना चाहिए. इनडोर यूनिट में लगे इन फिल्टर्स को हर तीन महीने में साफ किया जाना चाहिए.

Photo: Unsplash

सर्दियों में AC को बंद छोड़ते हुए आपको आउटडोर यूनिट को साफ कर देना चाहिए. साथ ही आप इसे ढक भी सकते हैं, जिससे ये सुरक्षित बना रहेगा.

Photo: Unsplash

चूंकि, AC सर्दियों में इस्तेमाल नहीं होगा, तो आपको इसे मेन स्विच से ऑफ कर देना चाहिए. इससे ना सिर्फ बिजली बचेगी, बल्कि इलेक्ट्रिक्ल फॉल्ट की संभावना भी कम होगी.

Photo: Unsplash

सर्दियों में जब एसी इस्तेमाल नहीं होता है, तो अक्सर चिड़िया या कबूतर इस पर अपना घोंसला बना लेते हैं. बेहतर होगा कि आप आउटडोर यूनिट को कवर करके रखें.

Photo: Unsplash

इसके अलावा आपको अपने AC की ड्रेन लाइन को भी साफ करना चाहिए. इससे ब्लॉकेज होने की दिक्कत नहीं होगी.

Photo: Unsplash

इन बातों का ध्यान रखने से आपके AC की एफिशिएंसी बनी रहेगी. बेहतर होगा कि आप गर्मी में यूज करने से पहले इसकी सर्विस जरूर करा लें.

Photo: Unsplash