रिपेयर के लिए दिया फोन, लीक कर दिया लड़की का प्राइवेट वीडियो

29 Aug 2025

Credit: Pixabay

मोबाइल रिपेयर कराते हुए बहुत से लोग अपने डेटा को सुरक्षित रखना भूल जाते हैं. कई बार इस वजह से लोगों की प्राइवेट फोटोज और वीडियोज लीक हो जाती हैं.

लोग कर देते हैं गलती 

Credit: Unsplash

ऐसा ही कुछ एक रेडिट यूजर के साथ हुआ है, जिसने अपना फोन रिपेयर होने के लिए दिया था. पीड़िता ने बताया कि उसका वीडियो फोन रिपेयर करने वाले ने लीक कर दिया.

लड़की का वीडियो हुआ लीक

Credit: Unsplash

पीड़िता का कहना है कि वीडियो लीक होने के बाद से लोग उसे गंदे मैसेज कर रहे हैं और उसके परिवार वाले भी बात नहीं कर रहे हैं.

लोग कर रहे हैं मैसेज 

Credit: Unsplash

हालांकि, पीड़िता ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. ऐसा हादसा किसी के साथ भी हो सकता है, इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

रेडिट पर दी जानकारी 

Credit: Unsplash

जब भी आप सर्विस सेंटर या किसी शॉप पर फोन रिपेयर के लिए देते हैं, तो अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना चाहिए.

कैसे सेफ रखें अपना डेटा?

Credit: Unsplash

कई फोन्स में अब फोन क्लोन का फीचर आता है. आप उस सेटिंग को ऑन करेंगे, तो आपका पर्सनल डेटा अलग स्पेस में शिफ्ट हो जाता है.

यूज कर सकते हैं फीचर

Credit: Unsplash

सैमसंग, ओपो और कई दूसरे फोन्स ये फीचर मिलता है. हालांकि, इसके अलावा आपको फोन रिपेयर के लिए देते हुए माइक्रो SD कार्ड और सिम निकाल लेना चाहिए.

SD कार्ड बाहर निकाल लें

Credit: Unsplash

फोन को हमेशा लॉक रखें, जिससे कोई और इसे एक्सेस नहीं कर पाए. सैमसंग के फोन में सिक्योर मोड आता है और उसे भी ऑन कर सकते हैं.

फोन को रखें लॉक 

Credit: Unsplash

इस तरह से आप अपने डेटा को फोन रिपेयर के लिए देते वक्त सुरक्षित रख सकते हैं. आप चाहें, तो इस डेटा को गूगल ड्राइव में ट्रांसफर करके फोन को फैक्ट्री रिस्टोर भी कर सकते हैं.

ये भी कर सकते हैं आप 

Credit: Unsplash