चाहते हैं कम आए बिजली का बिल, तो ना करें ये गलतियां

31 Dec 2025

Photo: Unsplash

आप उम्मीद कर रहे थे कि सर्दियों में बिजली का बिल कम आएगा, क्योंकि आप एयर कंडीशनर इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं

नहीं कम हुआ बिजली का बिल 

Photo: Unsplash

बिजली की बिल कम हुआ भी, तो उतना नहीं जितने की आपको उम्मीद थी. इसकी कई वजहें होती हैं. 

Photo: Unsplash

हमारी कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बिजली का बिल कम नहीं होता है. बहुत से लोग स्टैंडबाय मोड में कई अप्लायंसेस को छोड़ देते हैं.

Photo: Unsplash

टीवी, सेट-टॉप बॉक्स, चार्जर और माइक्रोवेव जैसे कई गैजेट्स इस्तेमाल ना होने पर भी ऑन रहते हैं, जिसकी वजह से बिजली खर्च होती है. 

Photo: Unsplash

इसके अलावा कुछ लोग एक साथ कई हैवी अप्लायंसेस इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से भी बिजली का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. 

Photo: Unsplash

खराब वायरिंग और लीकेज भी इसकी वजह हो सकते हैं. इसलिए आपका बिजली का बिल तमाम कोशिशों के बाद भी कम नहीं हो रहा होगा.

Photo: Unsplash

बेहतर होगा कि आप किसी अप्लायंस का यूज ना होने पर उसका प्लग निकाल दें. सर्दियों में गीजर का यूज ना होने पर उसे ऑफ कर दें.

Photo: Unsplash

स्मार्ट डिवाइसेस का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्ट प्लग, टाइमर स्विच और एनर्जी मॉनिटरिंग ऐप्स से पता चलेगा कि बिजली खर्च कितना है.

Photo: Amazon

साथ ही आपको एनर्जी एफिशिएंट अप्लयांसेस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे ओवर ऑल खर्च कम होगा.

Photo: Amazon