31 Dec 2025
Photo: Unsplash
आप उम्मीद कर रहे थे कि सर्दियों में बिजली का बिल कम आएगा, क्योंकि आप एयर कंडीशनर इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं
Photo: Unsplash
बिजली की बिल कम हुआ भी, तो उतना नहीं जितने की आपको उम्मीद थी. इसकी कई वजहें होती हैं.
Photo: Unsplash
हमारी कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बिजली का बिल कम नहीं होता है. बहुत से लोग स्टैंडबाय मोड में कई अप्लायंसेस को छोड़ देते हैं.
Photo: Unsplash
टीवी, सेट-टॉप बॉक्स, चार्जर और माइक्रोवेव जैसे कई गैजेट्स इस्तेमाल ना होने पर भी ऑन रहते हैं, जिसकी वजह से बिजली खर्च होती है.
Photo: Unsplash
इसके अलावा कुछ लोग एक साथ कई हैवी अप्लायंसेस इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से भी बिजली का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है.
Photo: Unsplash
खराब वायरिंग और लीकेज भी इसकी वजह हो सकते हैं. इसलिए आपका बिजली का बिल तमाम कोशिशों के बाद भी कम नहीं हो रहा होगा.
Photo: Unsplash
बेहतर होगा कि आप किसी अप्लायंस का यूज ना होने पर उसका प्लग निकाल दें. सर्दियों में गीजर का यूज ना होने पर उसे ऑफ कर दें.
Photo: Unsplash
स्मार्ट डिवाइसेस का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्ट प्लग, टाइमर स्विच और एनर्जी मॉनिटरिंग ऐप्स से पता चलेगा कि बिजली खर्च कितना है.
Photo: Amazon
साथ ही आपको एनर्जी एफिशिएंट अप्लयांसेस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे ओवर ऑल खर्च कम होगा.
Photo: Amazon