18 Dec 2025
Photo: unsplash.com
होटल, रेस्टोरेंट और शोरूम के ट्रायल रूम अक्सर सवालों में रहते हैं क्योंकि यहां से बहुत से लोगों को प्राइवेट वीडियो लीक्स हो चुके हैं. जानते हैं कि कैसे हिडन कैमरों का पता लगाएं.
Photo: unsplash.com
हिडन कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए सबसे पहले ये पता होना चाहिए कि हिडन कैमरे कहां-कहां पर छिपाकर लगाए जाते हैं.
Photo: unsplash.com
चार्जर, हेलमेट, बल्ब लाइट, दीवार घड़ी और यहां तक कि टॉयलेट क्लीनर की बोतल में भी छिपा हुआ कैमरा हो सकता है.
Photo: unsplash.com
कुछ खास ट्रिक्स की मदद से हिडन कैमरे का पता लगाया जा सकता है. आइए एक-एक करके उनके बारे में जानते हैं.
Photo: unsplash.com
मोबाइल कैमरा का यूज करके भी हिडन कैमरे को खोजा जा सकता है. इसके लिए पहले पूरे रूम या चेजिंग रूम में अंधेरा करना होगा.
Photo: unsplash.com
इसके बाद मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करें. इसके बाद फ्लैश लाइट को कमरे के चारों तरफ धीरे-धीरे घुमाएं.
Photo: unsplash.com
इसके बाद अगर आपको कोई छोटी चमक या ब्लू या पर्पल लाइट का कोई रिफ्लेक्शन नजर आता है.यह कैमरा होने की पहचान हैं. इसके बाद वहां से छिपा हुआ कैमरा निकाल लें.
Photo: unsplash.com
मार्केट में कई डिवाइस मौजूद हैं, जो दावा करते हैं कि वह हिडन कैमरा को डिटेक्ट कर सकते हैं. मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट है. हालांकि हम उनके दावों को कंफर्म नहीं करते हैं.
Photo: unsplash.com
हिडन कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए सिग्नल को देखें. नेटवर्क स्कैनर ऐप Fing का भी यूज कर सकते हैं.
Photo: unsplash.com