9 February, 2023 By: Aajtak

आपके फोन में छिपे हैं कई Apps, ये है चेक करने का आसान तरीका

फोन में हैं कई हिडेन ऐप्स

एंड्रॉयड फोन्स में कई हिडेन ऐप्स होते हैं. आप कई तरह से इन ऐप्स को खोज सकते हैं. वैसे कई सिस्टम ऐप्स आपकी होम स्क्रीन में नहीं दिखते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्यों हिडेन होते हैं ये ऐप्स? 

सिस्टम ऐप्स को स्मार्टफोन मेन मेन्यू या होम स्क्रीन से दूर रखता है. क्योंकि ये अपना काम हिडेन रहते हुए भी करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कई बार मालवेयर भी हो सकते हैं

वहीं कई बार कुछ मालवेयर ऐप्स किसी स्मार्टफोन में छिप जाते हैं. ये ऐप्स यूजर्स की जानकारी हैकर्स तक भेजते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बहुत आसान है चेक करने का तरीका

आप बड़ी ही आसानी से अपने फोन के हिडेन ऐप्स को चेक कर सकते हैं. इन्हें चेक करने के कई तरीके मौजूद हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फोन की सेटिंग में जाना होगा

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Apps को खोजना होगा

अब आपको Apps पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको कई ऐप्स दिखेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सामने होगी सभी ऐप्स की लिस्ट

यहां आपको See all apps का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने फोन में मौजूद सभी ऐप्स को देख सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कई और भी ऑप्शन मिलेंगे

आपको यहां पर Disabled apps की भी एक लिस्ट मिल जाएगी. जिसमें उन ऐप्स की जानकारी होगी, जिन्हें आपने डिसेबल किया होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram