22 Jan 2026
Photo: Unsplash
YouTube बहुत से लोगों के लिए मनोरंजन तो बहुत से लोगों के लिए कमाई का जरिया है. कई लोग इस पर वीडियो अपलोड करके करोड़ों रुपये कमाते हैं.
Photo: Unsplash
हाल में ही 'बंदर मेरा दोस्त' नाम का एक YouTube चैनल चर्चा में आया है. दावा किया गया है कि AI वीडियो के जरिए इस चैनल ने साल में 38 करोड़ रुपये कमाए हैं.
Photo: Unsplash
हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. मगर AI वीडियो के जरिए आप भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं.
Photo: Unsplash
इसका तरीका बहुत ही आसान है. आपको सिर्फ कुछ AI टूल्स का इस्तेमाल करना होगा, जो आपके लिए कंटेंट से लेकर वीडियो तक सब तैयार करेंगे.
Photo: Unsplash
सबसे पहले आपको ChatGPT का इस्तेमाल करके एक स्क्रीन लिखवानी होगी. फिर आपको उस स्क्रीन के लिए फोटोज जनरेट करनी होंगी.
Photo: Unsplash
आप ChatGPT से ही फोटोज जनरेट कराने का प्रॉम्प्ट मांग सकते हैं. इन प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके आप Nano Banana से फोटो और वीडियो जनरेट कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
ElevenLabs जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल करके आप उस वीडियो का ऑडियो जनरेट कर सकते हैं. इसकी स्क्रिप्ट आपके पास पहले से है.
Photo: Unsplash
इसके अलावा YouTube Video डिस्क्रिप्शन, SEO और थंबनेल के लिए भी आप ChatGPT, Grok और दूसरे AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
आखिर में आपको ये सभी डिटेल्स अपने YouTube चैनल पर अपलोड करनी होंगी. अगर आप इस चैनल पर काम करते रहते हैं, तो आपको सफलता मिल सकती है.
Photo: Unsplash
ध्यान रखें कि वीडियो के वायरल होने की वजह उसका यूनिक होना होता है. आपको ऐसी कहानी या ऐसा तरीका खोजना होगा, जो दूसरों से अलग हो.
Photo: Pixabay