13 Dec 2025
Photo: Unsplash
क्या आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है या किसी ने उसे हैक करने की कोशिश की है. आप बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं.
Photo: Unsplash
इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. फोन के हैक होने का मतलब है कि उसमें कोई स्पाईवेयर या मैलवेयर होगा, जो इसका कंट्रोल दूसरे को दे सकता है.
Photo: Unsplash
अगर कंट्रोल नहीं दे रहा है, तो आपका डेटा कॉम्प्रोमाइज कर रहा होगा. यानी आपकी जानकारी चुपके से हैकर को भेजी जा रही होगी.
Photo: Unsplash
अगर कोई ऐप आपके फोन में इस तरह का काम कर रहा है, तो आपको इसका अंदाजा आसानी से लग जाएगा. सिर्फ आपको कुछ साइन पर ध्यान देना होगा.
Photo: Unsplash
जैसा आपकी मर्जी के बिना कैमरा या माइक की लाइट ऑन होना. जैसी ही आप कैमरा या माइज से जुड़ा कोई ऐप यूज करते हैं आपको ग्रीन लाइट दिखती है.
Photo: Unsplash
अगर ये लाइट किसी ऐप के ना यूज करने पर भी जल रही है, तो ये हैकिंग का संकेत हो सकता है. ध्यान रखें कि फेस अनलॉक यूज करने पर भी ये लाइट जलती है.
Photo: Unsplash
इसके अलावा बैटरी का तेजी से खत्म होना, डेटा का जल्द खत्म होना, फोन का ओवर हीट होना भी हैकिंग के संकेत हैं.
Photo: Unsplash
अगर आपको ऐसे साइन दिख रहे हैं, तो संभव है कि आपका डिवाइस हैकिंग का शिकार हुआ है. फोन का स्लो होना, लैग करना उसके पुराने होने पर भी होता है.
Photo: Unsplash
आपको लगता है कि आपका डिवाइस हैक हुआ है, तो आप उसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं. या फिर आप सर्विस सेंटर भी विजिट कर सकते हैं.
Photo: Unsplash