ये है फोन चार्ज करने का सही तरीका, जल्दी खराब नहीं होगी बैटरी

02 Jan 2026

Photo: Unsplash

स्मार्टफोन्स के साथ बैटरी लाइफ की समस्या बहुत से लोगों को होती है. हालांकि, अब बैटरी की कैपेसिटी बेहतर हो गई है, लेकिन बैटरी की उम्र पर एक संकट बना रहता है.

बैटरी लाइफ कम मिलती है

Photo: Unsplash

फोन जैसे-जैसे पुराना होता जाता है, उसकी बैटरी भी उसी तेजी से खत्म होती जाती है. इसकी एक प्रमुख वजह लोगों का फोन चार्जिंग का तरीका है. 

Photo: Unsplash

गलत फास्ट चार्जिंग और ओवर नाइट फोन चार्जिंग की वजह से लोगों की फोन की बैटरी खराब हो रही है. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इससे बच सकते हैं. 

Photo: Unsplash

सबसे पहले आपको फोन चार्जिंग का 20-80 रूल समझना होगा. फोन को 80 परसेंट से ज्यादा चार्ज ना करें और 20 परसेंट तक डिस्चार्ज होने पर ही चार्ज करें. 

Photo: Unsplash

इसके अलावा हफ्ते में कम से कम एक बार फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज करके उसे वापस चार्ज करें. इससे बैटरी लाइफ बेहतर होती है. 

Photo: Unsplash

स्मार्टफोन की बैटरी जितने वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है, उतने वॉट का ही चार्जर इस्तेमाल करें.

Photo: Unsplash

बड़े चार्जर से फोन जल्द तो चार्ज हो जाता है, लेकिन इससे बैटरी और कई दूसरे कंपोनेंट्स के खराब होने का रिस्क भी बढ़ जाता है.

Photo: Unsplash

फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर ना छोड़े. बल्कि जरूरत के मुताबिक चार्ज करें और चार्जिंग के वक्त इस्तेमाल ना करें.

Photo: Unsplash

इन बातों का ध्यान रखकर अगर आप फोन इस्तेमाल करतें है, तो आपके हैंडसेट की बैटरी लाइफ सामान्य से ज्यादा होगी.

Photo: Unsplash