आपके स्मार्टफोन में कितना सोना छिपा होता है? 

29 Jan 2026

Photo: Unsplash

कई जगह यूज होता है सोना 

आपके स्मार्टफोन में सोना लगा होता है. क्या आपको इसकी जानकारी है. फोन में लगे इस सोनी को रिसाइकिलिंग के दौरान निकाला जाता है. 

Photo: Unsplash

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन में कितना सोना होता है. दरअसल, फोन में लगे चिप्स और सर्किट बोर्ड में सोना लगा होता है. 

Photo: Unsplash

स्मार्टफोन में सिर्फ सोना नहीं बल्कि सिल्वर, पैलेडियम और प्लैटिनम भी होता है. ये सभी चीजें छोटी-छोटी क्वांटिटी में लगी होती हैं. 

Photo: Unsplash

फोन में लगाने वाले गोल्ड का कॉन्सन्ट्रेशन मार्केट में मिलने वाले नॉर्मल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा होता है. इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा होती है. 

Photo: Unsplash

इस गोल्ड और दूसरे मेटल्स को फोन रिसाइकिल करते हुए निकाला जाता है. चूंकि, दुनिया भर में ई-वेस्ट एक बड़ी समस्या है, इसलिए इन्हें रिसाइकिल किया जाता है.

Photo: Unsplash

अब सवाल है कि आपके फोन में कितना गोल्ड होता है. फोन में गोल्ड बहुत कम होता है. औसतन ये मात्रा 0.038 ग्राम होती है. 

Photo: Unsplash

यानी आपके एक स्मार्टफोन में 1 ग्राम से भी कम गोल्ड होता है. इसलिए इसकी वैल्यू ज्यादा नहीं लगती है, लेकिन कई फोन्स को मिलाकर इसकी मात्र ज्यादा हो जाती है. 

Photo: Unsplash

ये सोना फोन में लगे PCB, चिप्स, IC, कनेक्टर्स और कॉन्टैक्ट पॉइंट्स पर इस्तेमाल होता है. पुराने फोन्स में आज के मुकाबले ज्यादा गोल्ड होता था. 

Photo: Unsplash

टेक्नोलॉजी बेहतर होने के कारण स्मार्टफोन में यूज होने वाले गोल्ड की मात्रा कम हुई है. लगभग 1 टन फोन ई-वेस्ट से 300–350 ग्राम सोना निकलता है.

Photo: Unsplash

Read Next