आपके स्मार्टफोन में सोना लगा होता है. क्या आपको इसकी जानकारी है. फोन में लगे इस सोनी को रिसाइकिलिंग के दौरान निकाला जाता है.
Photo: Unsplash
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन में कितना सोना होता है. दरअसल, फोन में लगे चिप्स और सर्किट बोर्ड में सोना लगा होता है.
Photo: Unsplash
स्मार्टफोन में सिर्फ सोना नहीं बल्कि सिल्वर, पैलेडियम और प्लैटिनम भी होता है. ये सभी चीजें छोटी-छोटी क्वांटिटी में लगी होती हैं.
Photo: Unsplash
फोन में लगाने वाले गोल्ड का कॉन्सन्ट्रेशन मार्केट में मिलने वाले नॉर्मल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा होता है. इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा होती है.
Photo: Unsplash
इस गोल्ड और दूसरे मेटल्स को फोन रिसाइकिल करते हुए निकाला जाता है. चूंकि, दुनिया भर में ई-वेस्ट एक बड़ी समस्या है, इसलिए इन्हें रिसाइकिल किया जाता है.
Photo: Unsplash
अब सवाल है कि आपके फोन में कितना गोल्ड होता है. फोन में गोल्ड बहुत कम होता है. औसतन ये मात्रा 0.038 ग्राम होती है.
Photo: Unsplash
यानी आपके एक स्मार्टफोन में 1 ग्राम से भी कम गोल्ड होता है. इसलिए इसकी वैल्यू ज्यादा नहीं लगती है, लेकिन कई फोन्स को मिलाकर इसकी मात्र ज्यादा हो जाती है.
Photo: Unsplash
ये सोना फोन में लगे PCB, चिप्स, IC, कनेक्टर्स और कॉन्टैक्ट पॉइंट्स पर इस्तेमाल होता है. पुराने फोन्स में आज के मुकाबले ज्यादा गोल्ड होता था.
Photo: Unsplash
टेक्नोलॉजी बेहतर होने के कारण स्मार्टफोन में यूज होने वाले गोल्ड की मात्रा कम हुई है. लगभग 1 टन फोन ई-वेस्ट से 300–350 ग्राम सोना निकलता है.