27 Nov 2025
Photo: ITG
Aadhaar Card आज के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल बैंकिंग सर्विस से लेकर सिम खरीदने तक में किया जाता है. ऐसे में कई क्रिमिनल्स आपके आधार नंबर का यूज करके लोन, सिम, या फिर बैंक खाता ओपन करवा सकते हैं.
Photo: ITG
आज एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कौन यूज कर रहा है और कहां-कहां यूज किया जा रहा है.
Photo: ITG
दरअसल, हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने न्यू Aadhaar App को लॉन्च किया है. इस ऐप के अंदर कई खास फीचर हैं.
Photo: ITG
न्यू Aadhaar App के अंदर एक खास फीचर है, जिसकी मदद से ये देखा जा सकता है कि आपके आधार कार्ड कहां-कहां पर यूज हो रहा है.
Photo: ITG
न्यू Aadhaar App के अंदर Recent Transactions का ऑप्शन दिया है. उसके नीचे History का ऑप्शन है. उसमें हाल ही में आधार द्वारा ऑथेंटिकेशन देखे जा सकते हैं.
Photo: ITG
हिस्ट्री में जाकर हाल ही में किए गए ऑथेंटिकेशन देख सकते हैं. अगर इनमें से कोई संदिग्ध ऑथेंटिकेशन है तो उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
Photo: ITG
न्यू आधार ऐप की मदद से आप कहीं भी अपना आधार नंबर दिखा सकते हैं. इसके लिए आपको हर जगह फोटोकॉपी या फिजिकल कार्ड लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी.
Photo: ITG
न्यू आधार ऐप के अंदर यूजर्स को आधार डिटेल्स शेयर करना भी सिंपल है. यहां यूजर्स चाहें तो चुनिंदा डिटेल्स को हाइड कर सकते हैं. इसमें एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ आदि को छिपाया जा सकता है.
Photo: ITG
न्यू आधार ऐप की मदद से यूजर्स बड़े ही सिंपल तरीके से बायोमैट्रिक को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए ऐप के अंदर एक सिंगल क्लिक करना है.
Photo: ITG