23 Jan 2026
Photo: YouTube/ Honor
Honor ने कुछ वक्त पहले Robot Phone को टीज किया था. ये कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है, जो अपनी तरह का दुनिया का पहला फोन है.
Photo: YouTube/ Honor
दरअसल, इस फोन में एक जिम्बल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो रोबोट की तरह काम करता है. ये AI फीचर्स से लैस होगा.
Photo: YouTube/ Honor
Honor Robot Phone की लॉन्च डेट कन्फर्म हो रही है. इस फोन को कंपनी मार्च में होने वाले MWC में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन 1 मार्च को लॉन्च होगा.
Photo: YouTube/ Honor
Honor Robot Phone को कंपनी Honor Magic V6 के साथ लॉन्च करेगी. आने वाले हफ्ते में कंपनी इन फोन्स से जुड़ी दूसरी डिटेल्स शेयर कर सकती है.
Photo: YouTube/ Honor
फोन में AI असिस्टेंट कैमरा मिलेगा, जो पॉप-अप होता है. ये पूरा सेटअप फोन के रियर साइड में फिट होगा. इसका एक टीजर कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में जारी किया था.
Photo: YouTube/ Honor
कंपनी का दावा है कि इस फोन में एक AI ब्रेन मिलेगा, जो रोबोट की मोबिलिटी के साथ जुड़ा होगा. रोबोट फोन में मल्टी मोडल इंटेलिजेंस मिलेगी.
Photo: YouTube/ Honor
ये डिवाइस एडवांस रोबोटिक्स और नेक्स्ट जनरेशन इमेज कैपेबिलिटी के साथ आएगा. ये फोन यूजर्स के सवालों का जवाब दे पाएगा.
Photo: YouTube/ Honor
आप इसे अपने पार्टनर की तरह यूज कर पाएंगे. रोबोट फोन आपके आसपास क्या हो रहा इसकी जानकारी भी आपको देगा.
Photo: YouTube/ Honor
हालांकि, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. फोन देखने में काफी यूनिक लगता है.
Photo: YouTube/ Honor