आ रहा दुनिया का पहला Robot Phone, इस दिन होगा लॉन्च

23 Jan 2026

Photo: YouTube/ Honor

Honor ने कुछ वक्त पहले Robot Phone को टीज किया था. ये कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है, जो अपनी तरह का दुनिया का पहला फोन है. 

जल्द लॉन्च होगा फोन 

Photo: YouTube/ Honor

दरअसल, इस फोन में एक जिम्बल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो रोबोट की तरह काम करता है. ये AI फीचर्स से लैस होगा. 

Photo: YouTube/ Honor

Honor Robot Phone की लॉन्च डेट कन्फर्म हो रही है. इस फोन को कंपनी मार्च में होने वाले MWC में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन 1 मार्च को लॉन्च होगा. 

Photo: YouTube/ Honor

Honor Robot Phone को कंपनी Honor Magic V6 के साथ लॉन्च करेगी. आने वाले हफ्ते में कंपनी इन फोन्स से जुड़ी दूसरी डिटेल्स शेयर कर सकती है. 

Photo: YouTube/ Honor

फोन में AI असिस्टेंट कैमरा मिलेगा, जो पॉप-अप होता है. ये पूरा सेटअप फोन के रियर साइड में फिट होगा. इसका एक टीजर कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में जारी किया था.

Photo: YouTube/ Honor

कंपनी का दावा है कि इस फोन में एक AI ब्रेन मिलेगा, जो रोबोट की मोबिलिटी के साथ जुड़ा होगा. रोबोट फोन में मल्टी मोडल इंटेलिजेंस मिलेगी. 

Photo: YouTube/ Honor

ये डिवाइस एडवांस रोबोटिक्स और नेक्स्ट जनरेशन इमेज कैपेबिलिटी के साथ आएगा. ये फोन यूजर्स के सवालों का जवाब दे पाएगा. 

Photo: YouTube/ Honor

आप इसे अपने पार्टनर की तरह यूज कर पाएंगे. रोबोट फोन आपके आसपास क्या हो रहा इसकी जानकारी भी आपको देगा.

Photo: YouTube/ Honor

हालांकि, कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. फोन देखने में काफी यूनिक लगता है.

Photo: YouTube/ Honor

Read Next