9 Sep 2025
Photo: AI Generated
GST की दरों में बदलाव के बाद आने वाले दिनों में काफी कुछ सस्ता होने जा रहा है. GST काउंसिल ने कुछ कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स के आइटम पर 28% की जगह 18% GST का ऐलान कर दिया है.
Photo: AI Generated
GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं. ऐसे में 22 सितंबर के बाद Smart TVs, Air Conditioners या डिशवॉशर मशीन खरीदेंगे तो उस पर पहले की तुलना में कम GST टैक्स देना होगा.
Photo: AI Generated
यहां आज आपको GST की दरों में बदलाव के बाद की सेविंग का कैलकुलेशन समझाने जा रहे हैं.
Photo: AI Generated
मान लीजिए AC का बेस प्राइस 30 हजार रुपये है. अभी तक 28 परसेंट GST लगता है. यानी कस्टमर को टोटल पेमेंट 38,400 रुपये करनी पड़ती है.
Photo: AI Generated
AC का बेस प्राइस 30 हजार रुपये है. 22 सितंबर के बाद 18% GST देनी होगी, जिसके बाद इसकी टोटल पेमेंट बस 35400 रुपये हो जाएगी.
Photo: AI Generated
AC को 22 सितंबर के बाद खरीदते हैं और उसका बेस प्राइस 30 हजार रुपये होता है. ऐसे में कस्टमर को नए GST स्लैब के तहत 3 हजार रुपये का फायदा होगा.
Photo: AI Generated
टेलीविजन (32 Inch से ऊपर, जिसमें LED और LCD शामिल हैं) पर पहले 28% GST लगती थी. 22 सितंबर के बाद 18% GST की पेमेंट करनी होगी.
Photo: AI Generated
GST दरों का बदलाव मॉनिटर्स और प्रोजेक्टर्स पर भी लागू होगा. पहले इन पर 28% GST TAX लगता है. 22 सितंबर से 18% GST होने जा रही है.
Photo: AI Generated
GST में बदलाव का फायदा डिश वॉशिंग मशीन पर भी देखने को मिलेगा. इस पर 28% GST को घटाकर 18 परसेंट का ऐलान कर दिया है.
Photo: AI Generated