पहले TV-AC पर GST छूट, फिर शुरू हो रही साल की सबसे बड़ी सेल 

06 Sep 2025

Credit: Unsplash

सरकार ने GST दरों में बदलाव का ऐलान कर दिया है. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी और इसके अलग दिन से ही सेल शुरू होगी. 

नई दरों का हुआ ऐलान 

Credit: Reuters

अगर आप टीवी, फ्रिज, AC, डिशवॉशर और दूसरे होम अप्लायंस खरीदना चाहते हैं, तो ये अच्छा मौका होगा.

शॉपिंग का अच्छा मौका है 

Credit: Unsplash

GST दरों में बदलाव के साथ ही Amazon और Flipkart पर भी सेल शुरू होने वाली है. इस सेल का आप फायदा उठा सकते हैं. 

शुरू होगी बंपर सेल 

Credit: Unsplash

Flipkart पर प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days Sale आने वाली है. ये सेल 23 सितंबर से शुरू होगी.

23 तारीख से शुरू होगी सेल 

Credit: Unsplash

वहीं Amazon Great Indian Festival Sale भी 23 सितंबर से शुरू होगी. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आ रही सेल साल की सबसे बड़ी सेल होगी.

Amazon पर मिलेगी डील 

Credit: Unsplash

इन सेल में आपको साल के सबसे बड़े ऑफर्स मिलेंगे. साथ ही आपको बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प मिलेगा. 

ऑफर्स की होगी बरसात 

Credit: Unsplash

हाल में GST को लेकर हुए फैसले में एयर कंडीशनर पर GST दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. 

GST रेट में हुआ बदलाव 

Credit: Unsplash

बड़ी टीवी, डिश वॉशर, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, रेफ्रिजरेटर पर GST रेट 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. 

टीवी-फ्रिज हुए सस्ते 

Credit: Unsplash

ऐसे में 23 सितंबर से शुरू होने वाली सेल में आपको डिस्काउंट ऑफर्स के साथ ही GST रेट कट का भी फायदा मिलेगा.

कर पाएंगे बड़ी बचत 

Credit: Unsplash