विकिपीडिया को टक्कर देने आया ग्रॉकिपीडिया, एलॉन मस्क ने किया ऐलान

28 Oct 2025

Credit: AI Generated

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने मंगलवार सुबह एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने Grokipedia को लाइव कर दिया है. 

Elon Musk का बड़ा ऐलान

Credit:Reuters

Grokipedia का मुकाबला  Wikipedia के साथ होगा. अभी यह वर्जन 0.1 है. साथ ही उन्होंने कहा कि 1.0 वर्जन 10 गुना बेहतर होगा.

Wikipedia से होगा मुकाबला 

Credit: AP

Grokipedia को भारत में भी एक्सेस किया जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर आप सवाल कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर बताया है कि 8.8 लाख आर्टिकल्स उपलब्ध हैं. 

पूछ सकते हैं इंफोर्मेशन 

Credit: Credit name

Grokipedia का इस्तेमाल करके जब हमने हिंदी में सर्च किया तो वह उसका जवाब नहीं दे पाया. हालांकि इंग्लिश में जब सवाल किया तो उसने रिप्लाई दिया. 

हिंदी में नहीं दिया जवाब 

Credit: Credit name

Elon Musk का Grokipedia असल में AI पावर्ड एन्साइक्लोपीडिया है. इसको xAI ने डेवलप किया है, जो मस्क की AI कंपनी है.

AI पावर्ड सिस्टम 

Credit: AI Generated

Elon Musk अक्सर विकिपीडिया को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. मस्क आरोप लगाते हैं कि विकिपीडिया का झुकाव एक खास विचारधारा की तरफ है. 

मस्क ने लगाए आरोप 

Credit: Credit name

विकिपीडिया को यूजर्स चाहें तो एडिट कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स अपनी राय को दूसरों पर थोपने की कोशिश करते हैं.

एडिट पॉलिसी को बताया गलत 

Credit: unsplash.com

Grokipedia पर यूजर्स करेक्शन के लिए सजेशन दे सकते हैं. विकीपीडिया की तरह वे लोह यहां पर डायरेक्ट एडिटिंग नहीं कर सकते हैं. 

Grokipedia में सजेशन 

Credit: AP

विकिपीडिया की शुरुआत साल 2001 में हुई थी. यह एक ग्लोबल एन्साइक्लोपीडिया है और यह हिंदी, इंग्लिश समेत कई लैंग्वेज में मौजूद है. इसको विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा ऑपरेट किया जाता है. 

साल 2001 में शुरु हुई थी

Credit: AI Generated