बोलते ही एडिट होंगी फोटोज, सस्ते फोन्स में भी मिलेगा Google का बड़ा अपडेट

30 Jan 2026

Photo: Unsplash

Google ने भारतीय बाजार में एक नया अपडेट जारी किया है. ये अपडेट फोटोज को एडिट करने से जुड़ा हुआ है, जिसे रोलआउट कर दिया गया है. 

जारी किया नया फीचर 

Photo: Unsplash

हम बात कर रहे हैं Google Photos में जुड़े नए फीचर्स की. कंपनी इसमें कन्वर्सेशनल एडिटिंग फीचर जोड़ा है.

Photo: Unsplash

यानी आप सिर्फ बातचीत के जरिए अपनी फोटोज को एडिट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल फोटोज ऐप को यूज करना होगा. 

Photo: Unsplash

आप सिर्फ वॉयस कमांड देकर फोटोज को एडिट कर सकते हैं. बैकग्राउंड  ब्लर, रिमूव ग्लेयर या मेक कलर पॉप जैसे कमांड देकर फोटो को एडिट कर सकते हैं.

Photo: Unsplash

इसके अलावा नए अपडेट में पर्सनलाइज्ड एडिट का फीचर जोड़ा गया है. इसका फायदा आपको ग्रुप फोटोज को एडिट करने में मिलेगा.

Photo: Unsplash

इसे यूज करने के लिए आपको ग्रुप फोटोज को एडिट करते हुए उस शख्स का नाम लेते हुए कमांड देना होगा. 

Photo: Unsplash

आप रिमूव (नाम लेते हुए) सनग्लासेस या मेक (नाम लेते हुए) स्माइल जैसे कमांड देकर फोटोज को एडिट कर सकते हैं. 

Photo: Unsplash

इसके अलावा नैनो बनाना को गूगल फोटोज एडिटर में ही जोड़ा गया है. यहां पर आप अपनी मर्जी से फोटोज को नया लुक दे सकते हैं. 

Photo: Unsplash

ये सभी फीचर्स हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और गुजराती के साथ इंग्लिश में मिलेंगे. इसके लिए फोन में 4GB RAM और Android 8 होना चाहिए. 

Photo: Unsplash

Read Next