30 Jan 2026
Photo: Unsplash
Google ने भारतीय बाजार में एक नया अपडेट जारी किया है. ये अपडेट फोटोज को एडिट करने से जुड़ा हुआ है, जिसे रोलआउट कर दिया गया है.
Photo: Unsplash
हम बात कर रहे हैं Google Photos में जुड़े नए फीचर्स की. कंपनी इसमें कन्वर्सेशनल एडिटिंग फीचर जोड़ा है.
Photo: Unsplash
यानी आप सिर्फ बातचीत के जरिए अपनी फोटोज को एडिट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल फोटोज ऐप को यूज करना होगा.
Photo: Unsplash
आप सिर्फ वॉयस कमांड देकर फोटोज को एडिट कर सकते हैं. बैकग्राउंड ब्लर, रिमूव ग्लेयर या मेक कलर पॉप जैसे कमांड देकर फोटो को एडिट कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
इसके अलावा नए अपडेट में पर्सनलाइज्ड एडिट का फीचर जोड़ा गया है. इसका फायदा आपको ग्रुप फोटोज को एडिट करने में मिलेगा.
Photo: Unsplash
इसे यूज करने के लिए आपको ग्रुप फोटोज को एडिट करते हुए उस शख्स का नाम लेते हुए कमांड देना होगा.
Photo: Unsplash
आप रिमूव (नाम लेते हुए) सनग्लासेस या मेक (नाम लेते हुए) स्माइल जैसे कमांड देकर फोटोज को एडिट कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
इसके अलावा नैनो बनाना को गूगल फोटोज एडिटर में ही जोड़ा गया है. यहां पर आप अपनी मर्जी से फोटोज को नया लुक दे सकते हैं.
Photo: Unsplash
ये सभी फीचर्स हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और गुजराती के साथ इंग्लिश में मिलेंगे. इसके लिए फोन में 4GB RAM और Android 8 होना चाहिए.
Photo: Unsplash