12 Dec 2025
Photo: Unsplash
Google ने एक नए फीचर का ऐलान किया है, जो इमरजेंसी में बहुत काम का साबित हो सकता है. कंपनी ने इमरजेंसी लाइव वीडियो फीचर को पेश किया है.
Photo: Unsplash
इस फीचर की मदद से आप रियल टाइम में वीडियो फीड इमरजेंसी सर्विसेस पर शेयर कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
ये फीचर उन परिस्थियों के लिए डिजाइन किया गया है, जब आप बोलकर बात समझा नहीं सकते हैं. खासकर जब भाषा या फिर जगह आपके लिए एक चुनौती हो.
Photo: Unsplash
लाइव विजुअल सीन को शेयर करने से इमरजेंसी में मदद जल्दी पहुंच सकेगी. गूगल की मानें तो इस फीचर को यूज करने के लिए कोई सेटिंग नहीं करनी होगी.
Photo: Unsplash
यानी ये डिफॉल्ट रूप से सेट रहेगा. किसी इमरजेंसी कॉल या टेक्स्ट के वक्त एंड्रॉयड डिवाइसेस पर एक लाइव स्ट्रीम की रिक्वेस्ट भेजी जा सकेगी.
Photo: Unsplash
ऐसा करते वक्त आपकी स्क्रीन पर एक प्रॉम्प्ट नजर आएगा, जिस पर क्लिक करके आप सिंगल टैप में लाइव वीडियो फीड को शेयर कर पाएंगे.
Photo: Unsplash
यहां लाइव वीडियो फीड का मतलब आपके कैमरा से जो नजर आ रहा है, उससे है. ये वीडियो पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेगा.
Photo: Unsplash
यूजर के पास स्ट्रीमिंग को रोकने का पूरा कंट्रोल रहेगा. इमरजेंसी लाइव वीडियो फीचर को एंड्रॉयड की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस के तर्ज पर तैयार किया गया है.
Photo: Unsplash
फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट किया है जो अमेरिका के साथ जर्मनी और मेक्सिको के चुनिंदा जगहों पर उपलब्ध होगा.
Photo: Unsplash