05 Dec 2025
Photo: Unsplash
Google ने Year in Search 2025 को रिवील कर दिया है. यानी लोगों ने साल 2025 में अब तक गूगल पर क्या सर्च किया है.
Photo: Unsplash
कंपनी ने अलग-अलग कैटेगरी और ओवर ऑल सर्च को रिवील किया है. इस ट्रेंड के मुताबिक Google Gemini दूसरा सबसे ज्यादा सर्च हुआ की-वर्ड है.
Photo: Unsplash
भारत में लोगों ने सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग को सर्च किया है. इसके बाद Google Gemini और फिर Asia Cup को सर्च किया है.
Photo: Unsplash
टॉप 5 सर्च में चार स्पोर्ट्स से जुडे़ टॉपिक हैं. भारतीयों ने ICC Champions Trophy और Pro kabaddi League के बारे में सर्च किया है.
Photo: Unsplash
वहीं AI के टर्म्स में लोगों ने सबसे ज्यादा Google Gemini, फिर Gemini AI Photo, Grok, Deepseek और फिर Perplexity को सर्च किया है.
Photo: Unsplash
वहीं वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा सर्च की बात करें, तो यहां ट्रेंडिंग टॉपिंक्स की लिस्ट में Gemini टॉप पर है, जबकि India vs England दूसरे नंबर पर है.
Photo: Unsplash
गेमिंग के मामले में लोगों ने दुनिया में सबसे ज्यादा Arc Raiders को सर्च किया है. इसके बाद Battlefield 6 को सर्च किया है.
Photo: Unsplash
इसके अलावा टॉप 5 सर्च किए गए गेम्स में Strands, Split Fiction और Clair Obscur Expedition 33 शामिल हैं.
Photo: Unsplash
दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च की गई मूवीज की लिस्ट में Anora टॉप पर है. इसके बाद Superman, Minecraft Movie, Thunderbolts और Sinners है.
Photo: Unsplash