20 Oct 2025
Photo: ITG
Google ने भारत में एक बड़े AI स्केल हब का ऐलान कर दिया है. ये अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे बड़ा AI हब होगा. ये हब विशाखापटनम में खुलेगा.
Photo: Unsplash.com
Google भारत में 15 अरब डॉलर (1.33 लाख करोड़ ) का इनवेस्टमेंट करेगा.यह इनवेस्टमेंट 5 साल के दौरान किया जाएगा.
Photo: Unsplash.com
Google ने इसकी जानकारी भारत में एक इवेंट आयोजित करके दी, जिसमें कई बड़े केबिनेट मिनिस्टर भी शामिल रहे, जिसमें मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम शामिल हैं.
Photo: ITG
गूगल का यह AI हब, असल में Google Full Stack AI का हिस्सा होगा, जो भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा सॉल्यूशंस और AI मॉडल्स को तेजी से स्केल करेगा.
Photo: ITG
Google और एल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. पिचाई ने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके अच्छे लगा. Google AI Hub को लेकर हमने प्लान शेयर किया.
Photo: Unsplash.com
गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कूरीयन ने बताया कि कंपनी पिछले 21 सालों से भारत में काम कर रही है, और आज 14,000 से ज्यादा भारतीय गूगल के साथ जुड़े हैं.
Photo: Unsplash.com
गूगल की 5 AI लैब्स पहले से भारत में एक्टिव हैं. अब गूगल एक कदम आगे बढ़ा रहा है और कंपनी की इस पहले से ढेरों नौकरियां पैदा होंगी.
Photo: Unsplash.com
Google ने भारत में अपने AI Hub का ऐलान ऐसे समय किया है, जब दुनियाभर की कंपनियां AI को लेकर काम कर रही हैं और अपने डेटा सेंटर बना रही हैं.
Photo: Unsplash.com
गूगल का यह इनवेस्टमेंट सिर्फ सर्वर और डेटा सेंटर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें स्किलिंग, रिसर्च, लोकल स्टार्टअप्स और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा.
Photo: Unsplash.com