जानलेवा गीजर? पैसे बचाने के चक्कर में ना करें ये गलतियां

22 Dec 2025

Photo: Unsplash.com

कड़ाके की ठंड और बिजली बिल बचाने के चक्कर में LPG गैस का गीजर यूज कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये. यह गैस गीजर काफी खतरनाक साबित हो सकता है. जानते हैं कैसे. 

Photo: Unsplash.com

सबसे पहले तो LGP गीजर का मैकेनिज्म समझते हैं. गीजर के अंदर एक बर्नर होता है, जहां आग जलती है. यह आग पानी को गर्म करती है. 

Photo: Unsplash.com

अब आग जलने के प्रोसेस के दौरान कार्बन डाईऑक्साइड के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भी जनरेट होती है. कार्बन मोनोऑक्साइड खतरनाक गैस होती है.

Photo:AFP

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के बारे में बता देते हैं कि यह बिना कलर, बिना बदबू वाली होती है. ऐसे में इस गैस का पता लगाना मुश्किल होता है.यह जानलेवा तक साबित हो सकती है. 

PhotoL Getty 

अब दोबारा गैस गीजर पर लौटते हैं. अगर बाथरूम में गैस गीजर लगा है और प्रॉपर एयर वेंटीलेशन नहीं है तो खतरनाक गैस वहीं रुक जाएंगी. ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाएगा. 

Photo:AFP 

ऑक्सीजन का स्तर कम और कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर ज्यादा होने पर शुरुआती 1 मिनट में बेहोश कर देगा. तुरंत ऑक्सीजन का स्तर नॉर्मल ना होने पर यह जानलेवा हो सकता है. 

Photo: Unsplash.com

गैस गीजर में बर्नर ऑन नहीं होता है और गीजर में गैस ऑन हो जाती है तो वह पूरे बाथरूम में फैल सकती है. इसके बाद आग या चिंगारी के संपर्क में आते आग लग सकती है. 

Photo: Unsplash.com

सेफ्टी के लिए जरूरी है कि बाथरूम में प्रॉपर वेंटीलेशन होना चाहिए. संभव हो तो गैस गीजर को बाहर की तरफ लगाएं. ऐसे में गैस घर के बाहर ही बनेगी. 

Photo: PTI

गैस गीजर का यूज करने के दौरान ध्यान रखें कि जब बाथरूम में हों तो बर्नर ऑन नहीं होना चाहिए. बर्नर बंद करके 5 मिनट के बाद ही बाथरूम में जाना चाहिए. 

Photo: PTI