18 हजार से कम में मिल रहा 30 हजार वाला Smart TV, यहां मिलेगी डील

20 Nov 2025

Photo: Unsplash

नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर कुछ अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. इनका फायदा उठा सकते हैं.

Flipkart पर मिलेगी डील

Photo: Unsplash

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको 18 हजार रुपये से कम में 30 हजार रुपये की कीमत वाला स्मार्ट टीवी मिल जाएगा.

Photo: Unsplash

हम बात कर रहे हैं Thomson  के QLED Ultra HD टीवी की, जो 43-inch स्क्रीन के डिस्प्ले के साथ आता है.

Photo: Unsplash

ये स्मार्ट टीवी JioTele OS पर काम करता है. इसमें 40W का साउंड आउटपुट मिलता है. कम बजट में ये टीवी एक बेहतरीन ऑप्शन है.

Photo: Unsplash

Flipkart पर ये स्मार्ट टीवी 17,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. वैसे इसका MRP 29,999 रुपये है, लेकिन ये 41 परसेंट के डिस्काउंट पर लिस्ट है.

Photo: Unsplash

इसके अलावा 5 परसेंट का डिस्काउंट Axis Bank Flipkart और Flipkart SBI  क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है.

Photo: Unsplash

ये स्मार्ट टीवी JioTele  OS पर काम करता है. इसे आप एंड्रॉयड या Google TV का ही टेलर्ड वर्जन समझ सकते हैं.

Photo: Unsplash

इस पर Netflix, JioHotstar, Prime Video, YouTube जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं. इस पर 400 से ज्यादा लाइव चैनल्स का एक्सेस मिलेगा.

Photo: Unsplash

कम बजट में बड़ी टीवी स्क्रीन चाहते हैं, तो इस टीवी पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका रिव्यू जरूर चेक कर लें.

Photo: Unsplash