Flipkart Sale में सबसे सस्ता 5G फोन, 356 रुपये में ला सकते हैं घर 

20 Jan 2026

Photo: Ai+ 

नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर चल रही रिपब्लिक डे सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में कई अच्छी डील्स मिल रही हैं.

चल रही है रिपब्लिक डे सेल 

Photo: Ai+

ऐसी ही एक डील का फायदा उठाकर आप सबसे सस्ते में 5G फोन खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Ai+ Nova 5G पर मिल रहे ऑफर की. 

Photo: Ai+

इस फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,199 रुपये है. फोन Flipkart पर 7,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.

Photo: Ai+

हालांकि, इस फोन को आप 6,436 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर फोन आपको HDFC क्रेडिट कार्ड के साथ मिलेगा. 

Photo: Ai+

HDFC क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर फोन पर 1549 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह से आपको सिर्फ 6,436 रुपये में 5G फोन मिल जाएगा. 

Photo: Ai+

इस स्मार्टफोन को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. फोन 356 रुपये की EMI पर मिल रहा है. आपको 24 महीने EMI देनी होगी. 

Photo: Ai+

हालांकि, इस रेट पर फोन की कीमत 8,539 रुपये हो जाती है. मगर आप फोन की पूरी कीमत का भुगतान दो साल में करेंगे. 

Photo: Ai+

फोन 6.74-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 6GB RAM मिलता है. 

Photo: Ai+

फोन 50MP के डुअल रियर कैमरा और 5MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Photo: Ai+

Read Next