Flipkart Sale में कमाल के ऑफर, आधी कीमत और 7 साल तक मिलेंगे नए अपडेट

18 Jan 2026

Photo: Getty 

Flipkart रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान कई बंपर ऑफर और डिस्काउंट मिल रहे हैं. 

Photo: Unsplash

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Samsung, Apple iPhone, और Google Pixel के स्मार्टफोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं.

Photo: ITG

फ्लिपकार्ट सेल में किसी हैंडसेट को आधी कीमत में सेल किया जा रहा है, कोई हैंडसेट पर 7 साल तक OS अपडेट के साथ आता है. 

Photo: Samsung 

सबसे पहले बात Samsung Galaxy S24 5G की  करते हैं. इस हैंडसेट को दो साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया था और अब यह फ्लिपकार्ट पर 40,999 रुपये में लिस्टेड है. 

Photo: ITG

Samsung Galaxy S24 5G, एक फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का यूज किया गया है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और Galaxy AI का सपोर्ट दिया है. इसमें 7 साल तक OS अपडेट मिलेगा. 

Credit: Credit name

Google Pixel 9A को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया गया है. इस हैंडसेट को बीते साल इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया था.

Photo: store.google.com

Google Pixel 9a में 6.3-inch Actua डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें HDR सपोर्ट और  2700nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. कंपनी ने इसमें भी इसमें 7 साल तक OS अपडेट देने का वादा किया है. 

Photo: store.google.com

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान iPhone 16 को 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया गया है. 

Photo; Apple.com

iPhone 16 अभी भी एक पॉपुलर हैंडसेट है. इसमें टाइप C USB चार्जर, 48MP का कैमरा और AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. 

Photo; Apple.com

Read Next