आ रही बड़ी फ्लिपकार्ट सेल, सैमसंग से iPhone तक बंपर ऑफर 

14 jan 2026

Photo: unsplash.com

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस साल की पहली बड़ी सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल के नाम रिपब्लिक डे सेल है. 

Photo: Getty Image

प्लिपकार्ट सेल 17 जनवरी से शुरू होगी और प्लस व ब्लैक मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस मिलेगा. ऐसे में यूजर्स पहले डील्स का फायदा उठा सकेंगे. 

Photo: Reuters

फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर अपकमिंग डील्स को लिस्ट किया है. अपकमिंग डील्स में iPhone 16 से लेकर Samsung Galaxy S24 तक के नाम शामिल हैं.

Photo: Apple.com

ये दोनों ही हैंडसेट साल 2024 के प्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन हैं. प्लिपकार्ट सेल के दौरान इनको सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा.

Photo: Samsung.com

ये दोनों ही हैंडसेट साल 2024 के प्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन हैं. प्लिपकार्ट सेल के दौरान इनको सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा.

Photo: Samsung.com

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान सिर्फ स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर नहीं मिल रहा है. इस सेल के दौरान मोबाइल असेसरीज, TWS, इयरफोन आदि को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. 

Photo: unsplash.com

सेल के दौरान रूम हीटर से लेकर इलेक्ट्रिक गीजर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो यह सेल आपके काम आ सकती है. 

Photo: unsplash.com

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान एयर कंडिशनर (AC) पर भी बंपर ऑफर मिलेगा. इस सेल के दौरान विंडोज AC, Split AC और पोर्टेबल AC को खरीदा जा सकेगा. 

Photo: unsplash.com

Flipkart Sale के दौरान HDFC बैंक का कार्ड यूज करने पर 10 परसेंट तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा और भी बैंक ऑफर हैं. 

Photo: unsplash.com

Read Next