04 Dec 2025
Photo: Unsplash
नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर टीवी या कोई दूसरा होम अप्लायंस, Flipkart Sale का आप फायदा उठा सकते हैं.
Photo: PTI
इस प्लेटफॉर्म पर 5 दिसंबर से Buy Buy 2025 sale शुरू हो रही है. सेल का अर्ली एक्सेस प्लस और VIP मेंबर्स के लिए लाइव हो गया है.
Photo: PTI
इसका फायदा उठाकर आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. सेल में स्मार्टफोन, टीवी, होम अप्लायंस और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा.
Photo: PTI
अर्ली एक्सेस में 4590 रुपये की शुरुआती कीमत पर वॉशिंग मशीन और 5999 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी खरीद सकते हैं.
Photo: PTI
इस कीमत पर आपको Thomson के प्रोडक्ट्स मिलेंगे. 5999 रुपये में आपको 24-inch का Thomson TV मिलेगा.
Photo: Reuters
इसके अलावा आप विभिन्न ब्रांड्स के लैपटॉप को सस्ते में सेल से खरीद सकते हैं. यहां पर HP, Samsung, Dell और दूसरे ब्रांड के टीवी पर डिस्काउंट मिलेगा.
Photo: Unsplash
सेल में स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट भी हैं. यहां से आप 31,999 रुपये में Samsung Galaxy S24 FE को खरीद सकते हैं.
Photo: Samsung
75 हजार रुपये में लॉन्च हुए Galaxy S24 को आप सिर्फ 40,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसके अलावा दूसरे ब्रांड्स से फोन पर भी ऑफर मिलेगा.
Photo: ITG
सेल से आप गीजर और एयर प्यूरीफायर भी खरीद सकते हैं. इस पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है.
Photo: OWNAIR